नई दिल्ली, 15 जून: राजस्थान में आई धूल भरी आंधी की वजह से दिल्लाी के मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से खराब है। दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो गया है। आरके पुरम, मंदिर मार्ग और आनंद विहार में अभी भी वायु की गुणवत्ता खतरनाक लेवल पर है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि प्रदूषण स्तर को जांचने वाली मशीनें भी काम नहीं कर रही हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से विजिविलिटी की समस्या अभी भी बनी हुई है। वहीं कम विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। धूल भरी धुंध की वजह से दिल्ली में प्रदूषण और बीमारियों का खतरा बढ़ा गया है।
खबरों का मानें तो आगामी 24 घंटे में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली राहत
धूल भरी धुंध की वजह से दिल्ली में 17 जून तक सभी कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सड़कों की सफाई झाडू की बजाए मैकेनिकल मशीनों से करेंगे। सड़कों के किनारे और सेंट्रल वर्ज पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद में भी इस प्लान को लागू किया जाएगा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!