दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली राहत

By भारती द्विवेदी | Published: June 14, 2018 08:48 AM2018-06-14T08:48:39+5:302018-06-14T08:48:39+5:30

दिल्ली के राजपथ इलाके में प्रदूषण का स्तर PM 10 पार्टिकल का स्तर 262 पहुंचा गया है, जो कि बेहद ही खराब हालत है। 

Delhi-NCR air quality turns poor, no relief in next 3 days | दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली राहत

दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलने वाली राहत

नई दिल्ली, 14 जून: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है। बुधवार (13 जून) से दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल रही है। साथ ही गर्मी और तेज लू भरी गर्म हवा से लोग परेशान है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय का अनुमान है कि ये धूल भरी धुंध अगले तीन दिनों तक छाया रहेगी। आरके पुरम, मंदिर मार्ग, द्वारका, पंजाबी बाग और आईटीओ में में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक चला गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से विजिविलेटी भी कम हुई है।


वहीं न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक दिल्ली के राजपथ इलाके में प्रदूषण का स्तर PM 10 पार्टिकल का स्तर 262 पहुंचा गया है, जो कि बेहद ही खराब हालत है। 


मंत्रालय के अनुसार दिल्ली के ऊपर छायी धूल भरी धुंध के लिए राजस्थान में आयी धूल भरी आंधी मुख्य वजह है। यहां हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर से नीचे चली गयी। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में अगले तीन दिनों तक दिल्ली में यह स्थिति बरकरार रहने की आशंका व्यक्त की गयी है। मंत्रालय ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुये कहा कि इसकी मुख्य वजह राजस्थान में आने वाली धूल भरी आंधी है। उसके कारण दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हवा में मिले धूलकण जमीन से कुछ ऊंचाई पर जमा हो जाते हैं।

मौसम विशेषज्ञों की राय में इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में तापमान की अधिकता के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाओं के कारण धूल भरी आंधी का असर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में धूलकणों के वायुमंडल में संघनित होने के रूप में दिखता है। इस साल भी दस से 12 जून के बीच राजस्थान की धूल भरी आंधी का रुख दिल्ली की ओर रहा जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुयी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हवाले से मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अगले तीन दिन धूल का गुबार बरकरार रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य इकाई के माध्यम से स्थानीय निकायों और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एजेंसियों से लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है जिससे धूल को उड़ने से रोका जा सके।

साथ ही, दिल्ली के मुख्य सचिव को इस दिशा में सभी संबद्ध एजेंसियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने को कहा है। इस बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति से निपटने के लिये संबद्ध विभागों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने के लिये वायु प्रदूषण रोधी कदम उठाने को कहा है। साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में निकलने से बचने का भी परामर्श जारी किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Delhi-NCR air quality turns poor, no relief in next 3 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम