ठळक मुद्दे अधिकारियों के मुताबिक आग मामूली थी दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया
नयी दिल्लीः मध्य दिल्ली में नए संसद भवन में शनिवार दोपहर मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने कहा कि यह मामूली आग थी और संसद परिसर के अंदर मौजूद दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया।