दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने की वजह से विकसित देश बन पाए और अरविंद केजरीवाल नीत सरकार राष्ट्रीय राजधानी में इसी तरह के प्रयास कर रही है। उन्होंने नरेला के अलीपुर गांव में एक बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करने के बाद दावा किया कि सिर्फ दिल्ली सरकार वंचित तबकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं। जैन ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन और अमेरिका इसलिए विकास कर पाए क्योंकि उन्होंने निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान की और केजरीवाल सरकार दिल्ली में इसी तरह का विकास ला रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।