लाइव न्यूज़ :

Delhi Elections: राघव चड्ढा का रोहिणी में शानदार रोड शो, बड़ी संख्या में उमड़ी युवाओं, महिलाओं की भीड़, जताया दिल्ली में बड़ी जीत का भरोसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 27, 2025 18:34 IST

Delhi Assembly Elections 2025: रोड शो में रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया।   :

Open in App
ठळक मुद्देआप सांसद ने रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के समर्थन में किया शानदार रोड शोबड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, और बुजुर्गों ने रोड शो में लिया हिस्सा, घरों और दुकानों से बाहर आकर लोगों ने किया रोड शो का स्वागत“फिर लाएंगे केजरीवाल” और “AAP ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप मित्तल के लिए एक भव्य रोड शो किया। रोड शो में रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का भरोसा जताया।  

रोड शो के दौरान, राघव चड्ढा ने क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए कहा, “जिस तरह से लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर हमारा स्वागत कर रहे हैं, प्यार बरसा रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, वह दिल को छू लेने वाला है”। “एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी जबरदस्त बहुमत के साथ जीतने जा रही है।”  

जनता का अभूतपूर्व समर्थन 

रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी संख्या में रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मौजूद थे। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आकर पार्टी के समर्थन में हाथ हिलाते और 'फिर लाएंगे केजरीवाल' के नारे लगाते दिखे। सांसद राघव चड्ढा ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “आप सभी का यह समर्थन हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाला है। आप ही हमारी ताकत हैं। इस बार भी हम आपके समर्थन और विश्वास से दिल्ली को और बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं।” 

AAP की उपलब्धियों का किया ज़िक्र  

राघव चड्ढा ने अपने संबोधन में AAP सरकार की उपलब्धियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा, “हमने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी, मोहल्ला क्लीनिक के जरिए सभी को मुफ्त और बेहतरीन इलाज दिया, और दिल्ली को सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देकर हर परिवार का जीवन आसान बनाया है। यह आपकी ही पार्टी है, जो आपकी जरूरतों और परेशानियों को समझती है और उन्हें हल करने का काम करती है।   

युवाओं और महिलाओं के लिए खास संदेश  

रोड शो में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी शामिल हुए। सांसद राघव चड्ढा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा मकसद है कि हर युवा को रोजगार मिले, हर परिवार में खुशहाली आए।” रोड शो में 'आप' के झंडे हाथों में लिए युवा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। इस दौरान कई युवाओं ने सांसद राघव चड्ढा के साथ सेल्फी भी ली और उनके साथ बातचीत की। 

महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और उनके लिए नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। हमने आपकी सुरक्षा के लिए हर गली में सीसीटीवी लगवाए हैं।”  

दिल्ली में फिर से होगी AAP की सरकार: चड्ढा

रोड शो के अंत में सांसद राघव चड्ढा ने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की उम्मीदों और अधिकारों का चुनाव है। उन्होंने कहा, “यह जीत आपकी होगी, आपके सपनों की होगी। AAP फिर से सरकार बनाएगी और दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।  

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025आम आदमी पार्टीराघव चड्ढा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक