लाइव न्यूज़ :

'बीजेपी की कुछ दुखी आत्मा कह रही हैं दिल्ली वाले मुफ्तखोर हैं, शर्म करो भाजपाइयों'

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 13, 2020 13:43 IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल जीते हैं। उनकी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 48 सीटों का दावा कर रही बीजेपी सिर्फ सात सीटों पर ही विजय पा सकी है। पिछले चुनाव (2015) में आम आदमी पार्टी (आप) को कुल 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। 

Open in App
ठळक मुद्देविपक्ष की आरोप लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली की जनता को बिजली, पानी का फ्री लालच देकर भ्रमित किया गया है। संजय सिंह ने हमला बोला है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुछ दुखी आत्मा कह रही हैं दिल्ली वाले मुफ्तखोर हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता पर काबिज हुई है। इस बीच आरोप लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली की जनता को बिजली, पानी का फ्री लालच देकर भ्रमित किया गया है। इस मामले को लेकर आप के दिग्गज नेता व राज्यसभा सभा सांसद संजय सिंह ने हमला बोला है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुछ दुखी आत्मा कह रही हैं दिल्ली वाले मुफ्तखोर हैं।

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी की कुछ दुखी आत्मा कह रही हैं दिल्ली वाले मुफ्तखोर हैं शर्म करो भाजपाइयों। तुम बड़े-बड़े पूँजीपतियों को लाखों करोड़ की छूट देते, अडानी अम्बानी को मज़बूत करते हो, हम आम आदमी को मजबूत करते हैं उससे तुम्हें तकलीफ क्यों होती है?'  

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल जीते हैं। उनकी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 48 सीटों का दावा कर रही बीजेपी सिर्फ सात सीटों पर ही विजय पा सकी है। पिछले चुनाव (2015) में आम आदमी पार्टी (आप) को कुल 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।  इस चुनाव में दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 20 हजार लीटर तक मुफ्त पानी, डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरों को लगाना उनके मुख्य चुनावी मुद्दे रहे। अपने चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने कई बार बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा था कि उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है।

हालांकि, उन्होंने सावधानी बरतते हुए शाहीन बाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रर्दशनों पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। बीजेपी के नेताओं ने उन्हें 'आतंकवादी' कह कर पुकारा लेकिन केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मतदाता यदि ऐसा समझते है तो वे बीजेपी का समर्थन करें और यदि वे उन्हें दिल्ली का बेटा समझते है तो उनकी पार्टी को वोट दें। 

केजरीवाल वर्ष 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और उस चुनाव में आप ने सिर्फ 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। हालांकि, उनकी यह सरकार केवल 49 दिनों तक ही चल पाई थी। 

नौ साल पहले 2011 में केजरीवाल अन्ना हजारे के नेतृत्व में चले 'लोकपाल आंदोलन' के दौरान राजनीतिक फलक पर आये थे। इसके बाद जल्द ही उन्होंने आम आदमी पार्टी नाम से एक राजनीतिक पार्टी बना ली। आम आदमी पार्टी के गठन के बाद दिल्ली की राजनीति में एक नया विकल्प सामने आया। 

हालांकि, केजरीवाल की महत्वाकांक्षा आप को एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने की थी लेकिन इसमें उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए उनके खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन वह हार गए। उन्होंने 2017 में पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों में भी अपनी पार्टी की पैठ बनाने की कोशिश की। पंजाब में कुछ हद तक उन्हें कामयाबी मिली, लेकिन गोवा में उन्हें सफलता नहीं मिली। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)संजय सिंहआम आदमी पार्टीदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई