लाइव न्यूज़ :

Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी एजेंसी NIA को सौंपी लाल किले में हुए धमाके की जांच

By रुस्तम राणा | Updated: November 11, 2025 16:11 IST

यह धमाका लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में हुआ था। शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। 

Open in App

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की जांच आधिकारिक तौर पर अपने हाथ में ले ली है, जिसमें 12 लोग मारे गए और 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह धमाका लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में हुआ था। शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। 

केस एनआईए को सौंपे जाने के बाद, उसकी टीम तुरंत लाल किले के पास घटनास्थल पर पहुंची और एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने आस-पास के इलाकों की जांच की, सबूत इकट्ठा किए और संदिग्धों की हरकतों का पता लगाने और ब्लास्ट की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट किया। यह साफ संकेत है कि सरकार इस ब्लास्ट को, जिसमें अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, एक आतंकी हमला मान रही है, क्योंकि एनआईए को सिर्फ आतंकी मामलों की जांच करने का ही अधिकार है।

अमित शाह ने हाई-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग की अध्यक्षता की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने घर पर एक हाई-लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें गृह सचिव गोविंद मोहन, IB डायरेक्टर तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा, DG NIA सदानंद वसंत डेट और J&K DGP नलिन प्रभात (वर्चुअली) शामिल हुए। शाह ने पुष्टि की कि ब्लास्ट के डिटेल एनालिसिस के लिए एक फॉलो-अप मीटिंग की जाएगी।

पुलवामा लिंक और गाड़ी का रूट

दिल्ली पुलिस की जांच से पता चलता है कि i20 कार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़ी है, और हो सकता है कि इसे वहां के किसी निवासी ने खरीदा हो। CCTV फुटेज में संदिग्ध को अकेले कार में लाल किले की पार्किंग एरिया में आते-जाते देखा गया है, और जांचकर्ता 100 से ज़्यादा CCTV क्लिप, जिसमें टोल प्लाज़ा भी शामिल हैं, की जांच करते हुए दरियागंज की ओर उसके रूट का पता लगा रहे हैं।

रात भर तलाशी और हिरासत में पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आस-पास के इलाकों के होटलों में रात भर बड़े पैमाने पर छापे मारे और होटल रजिस्टर की अच्छी तरह से जांच की। चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 

पुलिस ने पुष्टि की कि हुंडई i20 में तीन लोग सवार थे, और बताया कि ब्लास्ट में अजीब तरह की चोटें आई हैं, जिनमें कोई छर्रे या छेद वाले घाव नहीं हैं, जिससे सुसाइड अटैक सहित सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

टॅग्स :National Investigation AgencyMinistry of Home Affairs
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRed Fort Blast: जांच के घेरे में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फंडिंग, ED ने ओखला कार्यालय में की छापेमारी

क्राइम अलर्टDelhi Blast Case: एनआईए ने कश्मीरी व्यक्ति को किया गिरफ्तार, डॉ. उमर के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप

भारत'मेरी जान को खतरा था': केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को प्रदान की वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

भारत30,000 लोगों से 1,500 करोड़ रुपये की ठगी, बेंगलुरु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित, गृह मंत्रालय के साइबर विंग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

भारतड्यूटी के दौरान विकलांग हुए CAPF कर्मियों को पूर्ण लाभ के साथ सेवा में बने रहने की होगी अनुमति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई