भारतीय जनता पार्टी की बैठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में चल रही है।
यह बैठक CAA पर जारी है। इस बैठक में सभी महासचिव, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी उपस्थित हैं।
विपक्ष को 'गैर जिम्मेदार' और 'बचकाना' बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के साथ भ्रमित कर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रही है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि संसद द्वारा पारित कानूनों को लागू करना राज्य सरकारों का ‘‘संवैधानिक कर्तव्य’’ है। प्रसाद ने कहा कि जो राज्य यह कहते हैं कि वे संशोधित नागरिकता कानून को लागू नहीं करेंगे उन्हें ऐसे निर्णय करने से पहले उचित विधिक राय लेनी चाहिए। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद द्वारा पारित कानूनों को लागू करना राज्यों का एक संवैधानिक कर्तव्य है।’’