नई दिल्ली, 13 अगस्त: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर किसी अज्ञात शख्स ने गोली चला दी। हालांकि उमर को इससे कुछ नहीं हुआ है, और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि हमलावर की बंदूक बरामद कर ली गई है, लेकिन हमलावर फरार हो गया है। खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बाद में खालिद ने कहा, ‘‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!