लाइव न्यूज़ :

भारत व चीन सीमा से सटे अग्रिम चौकी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत की एक इंच ज़मीन भी दुनिया की कोई ताक़त छू नहीं सकती

By अनुराग आनंद | Updated: July 17, 2020 18:19 IST

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए देश का स्वाभिमान सबसे ऊपर है और इससे कोई समझौता नहीं होगा।

Open in App
ठळक मुद्देचीन सीमा पर बनी अग्रीम चौकी लुकुंग पहुंचकर राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, बिहार रेजीमेंट और आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की।राजनाथ सिहं ने अपने संबोधन में कहा कि हाल में देश के जिन वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है, उसे भूलाया नहीं जा सकता है।राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे आज आप लोगों से मिलकर खुशी हो रही है साथ ही दुखी भी हूं क्योंकि हमारे कुछ जवानों ने शहादत दी है।

लद्दाख: भारत व चीन सीमा पर जारी तनाव को कम करने के चल रहे प्रयासों के बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह व लद्दाख के अग्रिम चौकी पर दौरा करने के लिए पहुंचे हैं।

अपने दो दिवसीय लेह और जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन लेह में चीन सीमा पर LAC के करीब बनी भारतीय सेना की अग्रीम चौकी पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने चीन को दो टूक कहा है कि दुनिया की किसी भी ताकत को देश की एक भी इंच जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।

हमारे लिए देश का स्वाभिमान सबसे ऊपर है और इससे कोई समझौता नहीं होगा। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हमें उनके शौर्य पर गर्व है।

चीन सीमा पर बनी अग्रीम चौकी लुकुंग पहुंचकर राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, बिहार रेजीमेंट और आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की और उनको संबोधित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में जो भारतीय और चीनी सेना के जवानों के बीच PP14 पर जो हुआ और कैसे कुछ जवानों ने अपनी शहादत दी उसे भूलाया नहीं जा सकता।

मुझे आज आप लोगों से मिलकर खुशी हो रही है साथ ही दुखी भी हूं क्योंकि हमारे कुछ जवानों ने शहादत दी है। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह लेह पहुंचे-

भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थितियों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  (Rajnath Singh) आज सुबह लेह (Leh Ladakh) पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। जिसके दौरान वह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर जाएंगे।  अपने दौरे के पहले दिन आज वह लेह पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (18 जुलाई) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे के साथ  श्रीनगर जाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे के लेह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल और सेना की 14वीं कोर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

LAC भारत-चीन गतिरोध के बाद  राजनाथ सिंह का लद्दाख का यह पहला दौरा है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने और समग्र स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। राजनाथ सिंह का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत और चीन तनातनी वाले स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह पीछे हटाने के लिए एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की ओर बढ़ रहे हैं। भारत और चीन की सेनाओं के बीच पांच मई को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध शुरू होने के बाद से राजनाथ सिंह का लद्दाख का यह पहला दौरा है।

पीएम मोदी लेह में जवानों के साथ बात करते हुए। (तस्वीर DD News)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन जुलाई को लद्दाख का औचक दौरा किया था। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान सैनिकों को संबोधित किया था और सीमा पर जारी गतिरोध से सख्ती से निपटने का संकेत दिया था।

टॅग्स :राजनाथ सिंहचीनइंडियालद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई