लाइव न्यूज़ :

लद्दाख सीमा पर तनावः रूस से बड़ी डील, 21 नए मिग-29 और 12 सुखोई खरीदे जाएंगे, 38,900 करोड़ की लागत

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 02, 2020 6:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देरूस से 21 नए मिग-29 विमान ख़रीदे जाएंगे और 12 लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे।वायुसेना के लिए 1,000 किलोमीटर रेंज की मारक क्षमता वाले ‘लैंड अटैक क्रूज मिसाइल सिस्टम’ और अस्त्र मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दी है। हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10,730 करोड़ रुपये की लगात आएगी।

नई दिल्लीः मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 38,900 करोड़ रुपये की लागत से लड़ाकू विमानों, मिसाइल सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी। रूस से 21 नए मिग-29 विमान ख़रीदे जाएंगे और 12 लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे।

चीन के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सैन्य बलों की युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए 38,900 करोड़ रुपये की लागत से कुछ अग्रिम लड़ाकू विमानों, मिसाइल सिस्टम और अन्य हथियारों की खरीद को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया है।

उन्होंने कहा कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमान रूस से जबकि 12 एसयू-30 एमकेआई विमान हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से खरीदे जाएंगे। मंत्रालय ने मौजूदा 59 मिग-29 विमानों को उन्नत बनाने के एक अलग प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में ये फैसले लिए गए। अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मंत्रालय ने 248 अस्त्र बीवीआर मिसाइल सिस्टम की खरीद को भी स्वीकृति दी

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने 248 अस्त्र बीवीआर मिसाइल सिस्टम की खरीद को भी स्वीकृति दी है। हवा से हवा में लड़ाई में सक्षम ये मिसाइल सिस्टम सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों से मुकाबला कर सकते हैं और सभी तरह के मौसम में दिन-रात हमेशा इनके काम करने की क्षमता होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में ये फैसले लिए गए। खरीद के संबंध में डीएसी रक्षा मंत्रालय की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। डीएसी ने पिनाका मिसाइल सिस्टम के साथ ही लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले मिसाइल सिस्टम की खरीद को भी मंजूरी दी है। इसकी क्षमता 1,000 किलोमीटर तक होगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा है कि ‘‘मौजूदा परिस्थिति और हमारी सीमाओं पर रक्षा के लिए सैन्य बलों को मजबूत’’ करने के वास्ते डीएसी ने ये निर्णय किया है। पिछले सात हफ्ते से पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनाव गहरा गया है। गलवान घाटी में 15 जून को भारत के 20 सैन्यकर्मियों की शहादत के बाद तनाव और बढ़ गया है।

चीनी सेना को भी नुकसान हुआ लेकिन उसने हताहत सैनिकों के बारे में कुछ नहीं बताया

चीनी सेना को भी नुकसान हुआ लेकिन उसने हताहत सैनिकों के बारे में कुछ नहीं बताया है । डीएसी द्वारा मंजूर प्रस्तावों में पिनाका हथियार की खरीद तथा अन्य उपकरण शामिल हैं । अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10,730 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीएसी ने करीब 38,900 करोड़ रुपये की लागत से खरीद को मंजूरी दी है। मंत्रालय ने कहा, ‘स्वदेशी डिजाइन और विकास पर जोर दिया गया है। इस मंजूरी में भारतीय उद्योग से 31,130 करोड़ रुपये की खरीद भी शामिल है । उपकरण का निर्माण भारत में होगा। अग्रणी विक्रेता के तौर पर कई एमएसएमई की भागीदारी से भारतीय रक्षा उद्योग इसे अंजाम देगा।’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ परियोजनाओं में स्वदेशी सामग्री का खर्च परियोजना लागत के 80 प्रतिशत तक होगा । इनमें से काफी परियोजनाएं डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) द्वारा तकनीक हस्तांतरण के कारण संभव हो पाएंगी। ’’ अधिकारियों ने बताया कि इस रूपरेखा और विकास प्रस्तावों की लागत 20,400 करोड़ रुपये है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘पिनाका मिसाइल सिस्टम से भी मारक क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही एक हजार किलोमीटर लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल सिस्टम से नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता में कई गुणा बढ़ोतरी होगी। ’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसी तरह, अस्त्र मिसाइलों को बेड़े में शामिल करने से बल की ताकत में और इजाफा होगा। इससे भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। ’’

12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10,730 करोड़ रुपये की लगात आएगी

जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10,730 करोड़ रुपये की लगात आएगी। डीएसी ने नौसेना और वायुसेना के लिए 1,000 किलोमीटर रेंज की मारक क्षमता वाले ‘लैंड अटैक क्रूज मिसाइल सिस्टम’ और अस्त्र मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि इस रूपरेखा और विकास प्रस्तावों की लागत 20,400 करोड़ रुपये है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिनाका मिसाइल सिस्टम से भी मारक क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही एक हजार किलोमीटर लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल सिस्टम से नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता में कई गुणा बढ़ोतरी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, अस्त्र मिसाइलों को बेड़े में शामिल करने से बल की ताकत में और इजाफा होगा। इससे भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता में जबरदस्त बढोतरी होगी। ’’

टॅग्स :भारत सरकारराजनाथ सिंहडिफेन्स एक्सपो २०२०रूसनरेंद्र मोदीमिसाइलव्लादिमीर पुतिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: रैली की भीड़ में बच्ची के हाथों में थी मोदी और मां हीराबेन की स्केच फोटो, भाषण के बीच पीएम ने एसपीजी कमांडो से कहकर मंगवाई तस्वीर

कारोबारCentral Government Employees: शिक्षा भत्ता 2812.5 और छात्रावास सब्सिडी 8437.5 रुपये प्रति माह, केंद्र ने अपने कर्मचारियों को दिया तोहफा, एक जनवरी 2024 से लागू होगा!

भारतNarendra Modi In Satara: 'गरीब भूख से मरता है तो मरे, अनाज सड़ता है तो सड़े', कांग्रेस पर बोले मोदी

भारतJharkhand Lok Sabha Elections 2024: 14 लोकसभा सीटों पर 16 नए चेहरे पर दांव, एनडीए और इंडिया गठबंधन में टक्कर, यहां जानिए सियासी समीकरण

विश्वRussia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना के पांव अब उखड़ने लगे हैं, सेना के कमांडर-इन-चीफ ने माना हथियारों की भारी कमी, अमेरिका ने गोला बारूद भेजना शुरू किया

भारत अधिक खबरें

भारतNCERT: पाठ्यपुस्तक को हर साल समीक्षा कीजिए, शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी को दिया निर्देश, तीसरी और छठी कक्षाओं के लिए नई पुस्तक जारी

भारतNCERT Textbook: मणिपुर के खेल को मिजोरम का बताया गया, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक में गलती!, भाजपा विधायक ने कहा- तुरंत सुधार कीजिए

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: ओवैसी ने लालू और राहुल को दिया झटका, शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, मधुबनी और मोतिहारी सहित 9 सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान

भारतGujarat Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पूनम माडम के पास 147 करोड़ की संपत्ति, बीएसपी प्रत्याशी रेखा चौधरी के पास मात्र 2000 रुपये, जानें लिस्ट

भारतलोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दो धमाके