शाहजहांपुर जिले में खेत से मवेशी लेने जा रही एक दलित युवती से उसी के गांव के ही रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय दलित युवती शनिवार शाम को गांव के बाहर खेतों से अपने मवेशी लेने जा रही थी।इसी दौरान उसी के गांव का रहने वाला सूरजपाल उसे पकड़ कर खेत में ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि युवती जब शाम को घर वापस आई तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर युवती को चिकित्सीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।