लाइव न्यूज़ :

Cyclone Fani Weather News Update: फोनी तूफान ओडिशा में पुरी तट से टकराया, जानिए 10 बड़ी बातें

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2019 12:42 IST

Cyclone Fani Updates: चक्रवाती तूफान फानी पुरी तट से टकरा चुका है और पुरी में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। फोनी के ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद विशाखापट्टनम में तेज हवाएं चल रही हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देचक्रवाती तूफान फानी पुरी तट से टकरा चुका है और पुरी में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है।ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें। इस तूफान का नाम 'फोनी' बांग्लादेश के सुझाव पर रखा गया। इसका मतलब सांप या सांप का फन होता है।

भीषण चक्रवाती तूफान फोनी शुक्रवार सुबह (तीन मई) ओडिशा के पुरी से सटे समुद्री तट से टकरा चुका है, जिसकी वजह से इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं तेज हवाएं चल रही हैं। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से कहा है के घरों से न निकलें। साथ ही साथ राहत व बचाव कार्य के माकूल इंतजाम किए गए हैं। आइए आपको फोनी तूफान से जुड़ी 10 बड़ी बातें बताते हैं...  

1- चक्रवाती तूफान फानी पुरी तट से टकरा चुका है और पुरी में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। फोनी के ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद विशाखापट्टनम में तेज हवाएं चल रही हैं। 

2- तूफान के ओडिशा समुद्री तट से टकराते समय हवा की रफ्तार करीब 245 किमी प्रति घंटा है और कहा जा रहा है कि तूफान करीब चार से पांच घंटे के बीच रहेगा।  

3- ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें। इस बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। 

4- तूफान की वजह से भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने ने राहत के लिए अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया है। एनडीआरएफ की भी 81 टीमें तैनात की गई हैं। 

5- पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फोनी तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। तूफान का ओडिशा के करीब 15 जिलों में, 10 हजार से ज्यादा गांवों में और 52 कस्बों पर असर रहेगा। 

6- फोनी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में दस्तक दे दी थी। इस तूफान से आंध्र प्रदेश के गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम जिले भी प्रभावित रहे हैं।

7- फोनी तूफान की वजह से रेलवे ने करीब 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेन सेवा में लगाई गई हैं। कोलकाता-चेन्नई रूट पर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों सहित 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इनमें नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल हैं। 

8- आंध्र प्रदेश में फोनी तूफान के बाद श्रीकाकुलम के कोटुरू मंडल में राहत और बचाव कार्य जारी है। साथ ही साथ एनडीआरएफ की टीमें नजर बनाए हुए हैं।  

9- भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फोनी के बनने की प्रक्रिया सुमात्रा के पश्चिम में हिंद महासागर में शुरू हुई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इसी हफ्ते सोमवार की शाम यह और गंभीर हो गया और ओडिशा तट की ओर बढ़ने लगा। 

10- इस तूफान का नाम 'फोनी' बांग्लादेश के सुझाव पर रखा गया। इसका मतलब सांप या सांप का फन होता है। बता दें कि उत्तर हिंद महासागर में बनने वाले चक्रवाती तूफान के नाम भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान और थाईलैंड के सुझाव पर रखे जाते हैं। इन देशों ने भविष्य में आने वाले तूफान के नाम के लिए 8-8 नाम सुझा रखे हैं। इन्हीं में से एक नाम फोनी है।

टॅग्स :चक्रवात फोनीओड़िसाआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसनवीन पटनायक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतAndhra Pradesh: कुरनूल में 2 कारों की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्ट19 नवंबर को लापता, 16 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक रेप, पुरुष मित्र सहित 10 ने किया हैवानियत

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: यूएस वीजा न मिलने पर डॉक्टर ने की खुदखुशी, महिला का सुसाइड नोट बरामद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई