COVID19: देश में कोविड केस में बढ़ोतरी जारी है। मुंबई में कोविड के 6923 नए मामले आए। मामलों की कुल संख्या 3,98,674 और मौतों को 11,649 हैं।
मुंबई में नाइट कर्फ्यू लग गया है। नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। मरीन ड्राइव एरिया में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी है, पब्लिक प्लेस सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे, खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,081 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,30,676 हो गई है। संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,813 हो गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7159 हो गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मामले, नौ की मौत
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1800 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई जो बीते साढ़े तीन महीने में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6,57,715 पहुंच गए हैं जबकि 11,006 लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
विभाग ने बताया कि 6.39 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 13 दिसंबर को एक दिन में 1984 नए मामले आए थे। शहर में शनिवार को 1558, शुक्रवार को 1534, बृहस्पतिवार को 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले आए थे।
विभाग के मुताबिक, नमूनों के संक्रमित आने की दर बढ़कर 2.35 प्रतिशत पहुंच गई है जो शनिवार को 1.70 फीसदी थी। विभाग ने बुलेटिन में बताया है कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7545 हो गई है जो शनिवार को 6625 थी। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 79,936 नमूनों की जांच की गई है।
दिल्ली में घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या भी बढ़कर 4237 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में शनिवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1506 थी जो रविवार को बढ़कर 1710 पहुंच गई है। दिल्ली में फरवरी में कोरोना वायरस के मामले कम होना शुरू हो गए थे।
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले, नगालैंड में एक और व्यक्ति संक्रमित
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए और पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में 23 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 2,216 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11.17 लाख हो गए।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 10,88,522 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 24,582 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,579 पर पहुंच गई।
इसी बीच नगालैंड के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने कहा कि राज्य में एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,230 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी पांच मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थुर ने कहा कि नगालैंड में अब तक 59,562 लोगों को कोविड-19 टीका दिया जा चुका है।