लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस पर PM नरेंद्र मोदी ने निभाई शिक्षक की भूमिका, सांसदों से कहा- खुद न बनें डॉक्टर, वही करें जो स्वास्थ्य मंत्रालय कह रहा

By हरीश गुप्ता | Updated: March 18, 2020 08:55 IST

प्रधानमंत्री ने सांसदों को इस बीमारी के संबंध में जागरूक करने के साथ उन्हें छोटे समूह में रहने की सलाह दी. मोदी ने कहा कि 15 अप्रैल तक का समय काफी चुनौतीपूर्ण है. तब तक उन्हें कोई भी बड़ा सार्वजनिक समारोह आयोजित करने से बचना चाहिए.

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस पर भाजपा के सांसदों के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से इस महामारी के संबंध में अनापशनाप ट्वीट करने से बचने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस पर भाजपा के सांसदों के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से इस महामारी के संबंध में अनापशनाप ट्वीट करने से बचने को कहा. मोदी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि कई सांसद इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए ट्वीट कर रहे हैं और इसे ठीक करने के लिए अपना नुस्खा दे रहे हैं.उन्होंने सांसदों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट का पालन करने की सलाह दी. सांसदों को कोरोना वायरस की भयावहता और केंद्र सरकार और विभिन्न एजेंसियां इसके फैलाव को रोकने के लिए कैसे लड़ रही हैं, यह बताने के लिए प्रधानमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के जरिये विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया.

प्रसिद्ध डॉक्टर हर्षवर्धन ने स्लाइड और आंकड़ों के साथ 30 मिनट लंबी प्रस्तुति देकर बताया कि कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारत इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इसका फैलाव रोकने इसके प्रसार को रोकना होगा और राज्यों ने इस संबंध में कदम उठाए हैं.प्रधानमंत्री ने मंच से सांसदों को इस बीमारी के संबंध में जागरूक करने के साथ उन्हें छोटे समूह में रहने की सलाह दी. मोदी ने कहा, ''15 अप्रैल तक का समय काफी चुनौतीपूर्ण है. तब तक उन्हें कोई भी बड़ा सार्वजनिक समारोह आयोजित करने से बचना चाहिए. घबराहट नहीं होनी चाहिए. केवल बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान के जरिये रोकथाम होनी चाहिए.'' 

प्रधानमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि कुछ सांसदों ने पीठासीन अधिकारियों से संसद के सत्र को संक्षिप्त करने का आग्रह किया है. मोदी ने कहा, ''हम अपनी 130 करोड़ जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? आप इन 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं. आप क्या संदेश दे रहे हैं?'' प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ सांसदों के सत्र में कटौती को लेकर पत्र भेजे जाने पर नाखुशी जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास समेत सांसद काम करते दिखने चाहिए. संसद में कामकाज सामान्य तरीके से चलना चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने मीडिया की भूमिका की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मीडिया की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने में काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने सांसदों से कहा, ''आप जब उनसे मिलें तो आपको उनकी भूमिका के लिए व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहिए.'' मोदी ने डॉक्टरों, नर्सों के साथ बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर काम करने वाले लोगों के प्रयासों की भी तारीफ की.

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई