लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मध्य प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित, इंदौर में 1176 और भोपाल में संख्या पहुंची 415

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 27, 2020 06:55 IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 1145 संक्रमित पाए गए थे, वहीं रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 2090 हो गई.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में 1173 संक्रमित हैं, तो भोपाल में यह आंकड़ा 4 सौ पार कर गया है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. इसके अलावा उज्जैन में 106 है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में 1173 संक्रमित हैं, तो भोपाल में यह आंकड़ा 4 सौ पार कर गया है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. इसके अलावा उज्जैन में 106 है. वहीं राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. जबकि 302 लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 1145 संक्रमित पाए गए थे, वहीं रविवार को इनकी संख्या बढ़कर 2090 हो गई. इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित 1176 हैं, जबकि राजधानी भोपाल में इनकी संख्या 415 हो गई है. वहीं उज्जैन में 106 संक्रमित है. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 103 है. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 57 मौते हुई है. जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है. राज्य में अब तक 302 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इनमें इंदौर में 107 और भोपाल में 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां संक्रमितों की संख्या 1085 थी, जो बढ़कर रविवार को 1176 पर आ चुकी है. शनिवार को 441 सैंपलों को जांचा गया है, जिसमें 91 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि शेष 350 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. इंदौर जिले में अब तक 5 हजार 5 सौ 94 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इसी क्रम में यहां वर्तमान में 1 हजार 12 संक्रमित रोगियों का उपचार जारी है. क्वारंटाइन सेंटर में 918 रोगियों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.

रायसेन में बड़े भाई के बाद छोटे की मौत, लगाया कर्फ्यू

राजधानी भोपला से सटे जिले रायसेन निवासी बड़े भाई की शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में हुई मौत के बाद शनिवार देर रात छोटे भाई की भी मौत हो गई. शनिवार शाम को ही बड़े भाई की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.हालांकि अभी छोटे भाई की रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए उसे संदिग्ध माना जा रहा है, लेकिन पति की मौत के बाद उसकी पत्नी को शनिवार देर रात चिरायु अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है.

इधर, एक ही परिवार में हुई दूसरी मौत के बाद रायसेन में आगामी आदेश तक फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. रायसेन निवासी व्यवसायी सुखदेव अग्रवाल के बेटे अमित की मौत के बाद उसकी पत्नी ने शव का अंतिम संस्कार किया था. उस समय अमित का छोटा भाई सुमित अग्रवाल भी संदिग्ध मरीज के तौर पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती था. शनिवार देर रात उसकी भी मौत हो गई. सुमित की पत्नी को कोरोना संदिग्ध मानकर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके वृद्ध माता पिता रायसेन के अस्पताल में ही आइसोलेट हैं.

महुआ खाकर पेट भर रहे लोग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बैतूल जिले के उमरडोह ग्राम में महुआ और जाम खाकर पेट भर रहे लोगों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम उमरडोह में कई आदिवासी परिवारों के पास लाकडाउन की इस अवधि में खाने को राशन नहीं होने से व पीने के पानी के अभाव में वे महुआ और जाम खाकर अपने परिवारों का पेट भर रहे है. सरकार इस ओर ध्यान दे व उनके लिए राशन व पीने के पानी का प्रबंध करें. माता पिता रायसेन के अस्पताल में ही आइसोलेट हैं।

कहां कितने मरीज

इंदौर       1176

भोपाल      415

खरगौन       61

उज्जैन     106

धार       36

खंडवा      36

जबलपुर     59

रायसेन     28

होशंगाबाद     32

बड़वानी       24

देवास     23

मुरैना        13

विदिशा       13

रतलाम        13

मंदसौर      09

आगर मालवा     11

शाजापुर      06

सागर        05

ग्वालियर      04

श्योपुर        04

छिंदवाड़ा        05

अलीराजपुर     03

शिवपुरी        02

टीकमगढ़      02

बैतूल           01

डिण्डोरी      01

अन्य राज्य     02

कुल      2090

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाभोपालइंदौरलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारत अधिक खबरें

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप