लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 का असर, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली से लौटने पर स्व-पृथक हुए

By भाषा | Published: July 16, 2020 9:06 PM

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट में कहा, ‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा।’

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे।

कोहिमाः नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद स्व-पृथक हो गये हैं।

हालांकि, मंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रियो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। अन्य लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा। ’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की नयी दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि वे लोग कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक अभी संस्थागत पृथक-वास में हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 902 मामले सामने आये हैं जिनमें 554 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 348 लोगों को इस रोग से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

असम में कई वरिष्ठ नौकरशाह कोरोना वायरस से संक्रमित

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त सहित राज्य के कई वरिष्ठ नौकरशाहों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले दो-तीन दिन में कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त एस.एस. मीनाक्षी सुन्दरम, उनकी पत्नी और मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, इंडस्ट्री विभाग के आयुक्त और असम औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ओईनाम सरनकुमार सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

परिवहन, उद्योग और वाणिज्य विभागों के सचिव पबित्र राम खौंड का भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के निजी सहायक राजीबुद्दीन अहमद भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनके अलावा भी कई वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। 

टॅग्स :नागालैंडकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियानागा पीपुल्स फ्रंट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग : प्रेम के बगैर नहीं उभरतीं रंगों की छटाएं

स्वास्थ्यH5N1 Bird Flu Pandemic: दुनिया पर मंडरा रहा है एक और महामारी का खतरा, कोविड-19 से ज्यादा विनाशकारी है ये वायरस

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार ने मुफ्त कोविड टीकाकरण विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के दबाव में किया था", जयराम रमेश का केंद्र सरकार पर एक और हमला

स्वास्थ्यविशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगली महामारी कभी भी आ सकती है, रिपोर्ट का दावा

स्वास्थ्यCorona Havoc-lockdown 24 March 2020: 24 मार्च की तारीख इतिहास में दर्ज, कोरोना कहर के कारण देशभर में लॉकडाउन, जानें ब्योरा

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में 81.76 प्रतिशत वोटिंग

भारतWATCH: दिल छू लेने वाला पल! प्रधानमंत्री मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित द्रोण भुइयां को पैर छूकर किया प्रणाम

भारतRR vs MI: चहल बने IPL में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज, शास्त्री ने खास संदेश के साथ RR के स्टार को किया सलाम

भारतLok Sabha Elections 2024: राजस्थान के रण में सारथी बने सीएम योगी, पीएम मोदी के बाद सीएम योगी के कार्यक्रम की मांग

भारतअदालत ने तिहाड़ जेल में डॉक्टर से 15 मिनट के चिकित्सीय परामर्श की मांग वाली केजरीवाल की याचिका को किया खारिज