लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: रेलवे कर रहा है लॉकडाउन खत्म होने के बाद की तैयारियां, इन विकल्पों पर हुई चर्चा

By निखिल वर्मा | Updated: April 6, 2020 14:41 IST

देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे की यात्री सर्विस 25 मार्च से बंद है. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं.

Open in App
ठळक मुद्देरेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद उनका ध्यान यात्रियों की सुरक्षा रहेगा ना कि राजस्व पररेलवे बोर्ड ट्रेन के साथ चलने वाले कर्मचारियों से सामाजिक दूरी के नियम भी पालन करने को कहेगा।

भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन अवधि के बाद ट्रैक पर ट्रेनें उतारने की तैयारियां शुरू कर दी है। भारत में 25 मार्च से 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है। 15 अप्रैल से रेलवे किस तरह से अपनी सर्विस को लेकर तैयार रहेगा, इसके लिए सभी रेलवे जोन को योजनाएं बनाने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, आदेश के बाद, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षकों, रेलवे सुरक्षा आयुक्त, मुख्य टिकट निरिक्षकों और अन्य अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए गया है। लेकिन रेल सेवा शुरू होने से पहले रेलवे के अधिकारी कई प्रस्तावों पर विचार रहे हैं।

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

रेलवे अधिकारियों ने कहा, ऐसे प्रोटोकॉल पर चर्चा कर रहे हैं जो एक बार रेल सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसमें ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का विकल्प भी शामिल हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया या है कि यात्री सेवाएं फिर से कब से शुरू होंगी। अधिकारियों ने कहा है कि केंद्र सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से रेल सेवा शुरू किए जाने की संभावना है।

अधिकारियों ने कहा है कि एक बार जब सेवाएं पूरी तरह बहाल हो जाएंगी तो स्टेशनों पर भारी भीड़भाड़ होने की संभावना है। इससे निपटने के तरीके बारे में उपाय पहले करने होंगे। इन उपायों के रेलवे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने से पहले मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। रेलवे कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप्प इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। रेलवे बोर्ड ट्रेन के साथ चलने वाले कर्मचारियों से सामाजिक दूरी के नियम भी पालन करने को कहेगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह संवेदनशील समय है और हमलोग राजस्व की ओर नहीं देख रहे हैं। फिलहाल पूरा फोकस यात्रियों की सुरक्षा और यह सुनिश्चित करने में कोरोना वायरस का प्रसार ना हो।

चुनिंदा मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें

रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर ही पहले सेवा बहाल करने के विकल्प पर चर्चा की है। इसके लिए रेलवे जोनल ऑफिसों से सुझाव मांगे गए हैं। यह भी देखा जा रहा है कि क्या प्रवासियों के लिए खानपान की व्यवस्था की जा सकती है और क्या वे यात्रा कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे बोर्ड को ये निर्णय करना है कि लॉकडाउन कैसे खोला जाएगा। अगर सिर्फ कुछ जगहों पर ट्रेनें चलेंगी तो यह केवल उन जगहों पर चलेंगी जहां पूरी तरह से लॉकडाउन हटा दिया गया है। रेलवे का ध्यान यह सुनिश्चित करने में लॉकडाउन के कारण जो यात्री ट्रेनें रोक दी गई थीं, अपने स्टेशनों पर वापस लौटी हैं या नहीं। इसमें साफ-सफाई हुई है या नहीं।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश के अनुसार कि रेलवे के विभिन्न जोन कोरोनोवायरस के खिलाफ बड़ी लड़ाई में योगदान देने की दिशा में अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं। रेलवे ने पहले ही  5,000 कोचों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने का काम शुरू कर दिया है जो कि उन ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जाने की संभावना है जिनके पास अस्पताल नहीं हैं। रेलवे ने संक्रमित रोगियों के लिए अपने अस्पतालों की भी पेशकश की है और मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई जैसे आवश्यक चिकित्सा सामान का उत्पादन कर रहे हैं। इस सप्ताह सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में निर्णय लेने की संभावना है।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसभारतीय रेलइंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनपीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत