लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 388 नए मामले, मरने वालों की संख्या 301, जानिए राज्य में कुल केस

By भाषा | Updated: June 9, 2020 20:09 IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 388 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 11 हजार के आंकडे़ को पार कर गयी है। जबकि 18 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 301 हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देप्रसाद ने बताया कि पृथक वार्ड में 4482 लोग रखे गये हैं, जिनमें से 115 आक्सीजन पर और नौ वेंटिलेटर पर हैं। पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को ही पांच पांच नमूनों के 965 पूल लगाये गये जबकि दस दस नमूनों के 89 पूल लगाये गये ।आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 14, 28, 209 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर घर जाकर उनका हालचाल जाना।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के 388 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार के आंकडे को पार कर गयी है जबकि 18 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 301 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''प्रदेश में 4365 संक्रमण के उपचाराधीन मामले हैं।

कुल 6669 लोग उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 301 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है।'' प्रदेश में 388 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 301 हो गया।

प्रसाद ने बताया कि पृथक वार्ड में 4482 लोग रखे गये हैं, जिनमें से 115 आक्सीजन पर और नौ वेंटिलेटर पर हैं। पृथकवास में 7736 लोग हैं, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 12,666 नमूनों की जांच की गयी। पूल टेस्टिंग के माध्यम से सोमवार को ही पांच पांच नमूनों के 965 पूल लगाये गये जबकि दस दस नमूनों के 89 पूल लगाये गये ।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 14, 28, 209 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के घर घर जाकर उनका हालचाल जाना। उनमें से 1300 से अधिक कामगारों में कोरोना संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये । आशा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी और सभी ऐसे लोगों के नमूने लेकर जांच करायी जा रही है ।

प्रदेश में कुल 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगार आये हैं । उन्होंने बताया कि फार्मासिस्टों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, सिविल डिफेंस और स्वयंसेवी संगठनों के लिए 1800—180—5146 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है । किसी फार्मासिस्ट के यहां अगर कोई बुखार, सर्दी या खांसी की दवा खरीदने आता है तो उसकी सूचना फार्मासिस्ट को हेल्पलाइन नंबर पर देनी चाहिए ताकि उसकी जांच करायी जा सके और संक्रमण है तो उसका भलीभांति उपचार किया जा सके ।

इसी तरह की जानकारी आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों आदि को मिले तो उन्हें भी हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करना चाहिए । प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु का लगाातर उपयोग किया जा रहा है । जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 69, 719 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से फोन कर उनका हालचाल लिया गया और सलाह दी गयी । उन्होंने बताया कि 4839 हॉटस्पाट क्षेत्रों और 11, 179 गैर हॉटस्पाट क्षेत्रों की निगरानी करायी गयी । इसके तहत 85, 85, 443 घरों में 4, 37, 13, 029 लोगों का सर्वेक्षण किया गया ।

प्रसाद ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि घर पर पृथकवास का पालन सुनिश्चित कराने की बडी जिम्मेदारी उन पर है । उन्होंने बताया कि शहरों विशेषकर बडे शहरों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । ऐसे में शहरी क्षेत्रों में ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है ।

सामाजिक संगठनों, नगर निगमों, स्वास्थ्य विभाग और हर खासो आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे बचाव के तरीके के बारे में लोगों को बतायें और खुद भी अपनायें । मॉस्क के बारे में प्रसाद ने बताया कि मॉस्क दो तरीके का होता है ।

एक वैसा, जो पूरा प्रयोग में ला सकते हैं, जैसे गमछा, रूमाल और दुपट्टा लेकिन बाजार में मिलने वाले तीन लेयर के मॉस्क का एक ही बार प्रयोग करें । कपडे का मॉस्क यदि प्रयोग कर रहे हैं तो उसे प्रयोग करने के बाद साबुन पानी से साफ कर धूप में सुखाकर ही दोबारा इस्तेमाल में लायें । ऐसे में दोबारा इस्तेमाल करने वाले कम से कम दो मॉस्क साथ रखें, जिन्हें बदल बदल का इस्तेमाल किया जा सके । 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई