मुंबईः मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक की मौत और 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है।
मुंबई की मलिन बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 101 हो गई है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी के 62 वर्षीय कोविड-19 मरीज की सिओन अस्पताल में मौत हो गई।
धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि माटुंगा मजदूर बस्ती और मुस्लिम नगरांद इंदिरा नगर में तीन-तीन, सोशल नगर में दो, डॉक्टर बालिगा नगर, लक्ष्मी चाल, जनता सोसायटी और सर्वोदय सोसायटी में शुक्रवार को संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये है। उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नवी मुंबई में पुलिस ऐसे 1,600 बुजुर्गों की सहायता कर रही है जो अकेले रहते हैं और बंद की वजह से उन्हें मदद की जरूरत है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीरा बनसोडे ने बताया कि पुलिस ने एक सहायता डेस्क बनाई है जहां नियमित तौर पर कम से कम 24 बुजुर्गों की जांच होती है और उन्हें बंद के दौरान हर संभव सहायता मुहैया कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सहायता डेस्क तैयार की गयी थी जिसमें छह अधिकारी कार्यरत हैं। उन्होंने इलाके में 1,600 बुजुर्ग नागरिकों की पहचान की थी जिन्हें जरूरी सामान और दवाइयों के संबंध में मदद की जरूरत थी। इनमें से ज्यादातर बजुर्ग 80 साल से ज्यादा के हैं और कर्मचारियों ने इन्हें बैंक और डॉक्टरों के यहां जाने में भी मदद की है। वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुमन अग्रवाल ने ठाणे सिविल अस्पताल में गर्म पानी के दो डिस्पेंसर दिए हैं। यहां कोविड-19 मरीजों का इलाज हो रहा है।
महाराष्ट्र: लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण तालुका में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से कथित तौर पर मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महिला पुलिसकर्मी नाइक म्हराल गांव में बांदोबस्त ड्यूटी में तैनात थी।
उन्होंने लापरवाही से वाहन चला रहे निशांत देशमुख को रोका तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौच और हाथापाई की। इस घटना में वह घायल हो गईं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।