लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का सेवा महाअभियान 21 मई से, 10 लाख मास्क बांटेगी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 19:21 IST

Open in App

जयपुर, 17 मई कांग्रेस कोरोना महामारी से पीड़ितों की सेवा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई से ‘सेवा महाभियान’ शुरू करेगी जिसके तहत राजस्थान में 10 लाख मास्क जनता में बांटे जाएंगे और इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवा किट देने की योजना है। पार्टी ने इसकी जानकारी दी ।

पार्टी का कहना है कि कांग्रेस विधायक अपने अपने क्षेत्र के लिए दो दो एंबुलेंस अपने कोष से या जनसहयोग से उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

इस बीच कांग्रेस ने सेवा महाअभियान के लिए डॉ. चन्द्रभान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की है।

प्रदेश कांग्रेस समिति की सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में यह फैसले किए गए।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा के लिये महाअभियान प्रारम्भ किया जाये।

माकन ने कहा, ‘‘इस अभियान के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आमजन के बीच 10 लाख मास्क बांटे जायें तथा सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन की सुविधा के लिये दो एम्बुलेंस अपने कोष अथवा दानदाताओं की सहभागिता से उपलब्ध करवायें। जरूरतमंदों के बीच आवश्यक दवाओं के किट वितरित किये जायें तथा लोगों को वैक्सीन लगवाने में सहायता की जाए।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रबंधन में राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है तथा मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है जो राज्य सरकार द्वारा अनवरत किये जो रहे प्रयासों को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार की सफलता है कि 37 में से 24 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गये हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में एक भी प्लांट तैयार नहीं हो सका।

माकन ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिये स्थापित नियंत्रण कक्ष द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है, सभी प्रकार के टेस्ट, दवाईयां राजस्थान में मुफ्त उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान की जनता को महामारी से बचाने हेतु कृत संकल्प है, इसीलिए युवाओं को लगाई जाने वाली टीकों में आज राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएचसी व पीएचसी स्तर पर वेंटिलेटर बैड तथा आईसीयू बैड तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांव-गांव में सभी चिकित्सा केन्द्रों पर ऑक्सीजन सांद्रक लगाये जायेंगे, 6000 सांद्रक सरकार को मिल गए हैं जबकि 50,000 सांद्रक आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण समय है तथा प्रदेश के युवाओं को इस महामारी की चुनौती स्वीकार कर पीडि़त मानवता की सेवा में जुट जाना चाहिए।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना महामारी से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा हेतु सरकार एवं संगठन साथ मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सात हजार से अधिक पीडि़तों की समस्याओं का समाधान कराया गया तथा सभी जिलों में निवर्तमान जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा स्थापित सेवा केन्द्रों के माध्यम से 25 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि सेवा महाअभियान के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो कोरोना महामारी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवायेगी। समिति में विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव, डॉ. जी. देवपुरा, डॉ. ईश मुंजाल तथा डॉ. आर. सी. यादव सदस्य होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील