बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में गांव वालों द्वारा बिजली के बिल को जमा नहीं करने की बात कह रहे है। बता दें कि हाल में हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने यह कहा था कि अगर वह सत्ता में आ जाती है तो वो लोगों को 200 यूनिट की बिजली मुफ्त देगी। ऐसे में जब कांग्रेस की जब सरकार बन गई है को लोग अब वादे के अनुसार बिजली के बिल को अदा करने से इंकार कर रहे है।
बिजली बिल कलेक्टर और गांव वालों के बीच इसी टॉपिक को लेकर बातचीत चल रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है और इस पर तंज कसा है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल और अमित मालवीय द्वारा ट्वीट किए हुए वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक बिजली बिल कलेक्टर और गांव वालों के बीच में बिजली बिल जमा करने को लेकर बातचीत हो रही है। वीडियो में देखा गया है कि बिल कलेक्टर गोपी द्वारा बार-बार बिजली बिल जमा करने को बोलने के बाद भी कोई भी गांव वाला बिल जमा करने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहा है।
बिजली बिल जमा करने की बात कहते हुए गोपी को यह कहते हुए सुना गया है कि 'आपको इस महीने बिल अदा करना पड़ेगा, देखते हैं कि सरकार क्या कहती है।' इस पर ग्रामीण कहते हैं कि 'हम भुगतान नहीं करेंगे। उन्होंने (कांग्रेस) कहा है कि बिजली मुफ्त है तो यह मुफ्त ही मिलेगी।'
गांव वालों ने कहा- बिजली बिल "कांग्रेस से ले लो"
बता दें कि गांव वालों को बिजली बिल कलेक्टर गोपी ने काफी समझाया कि सरकार के तरफ से उन्हें बिजली बिल अभी माफ करने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ग्रामिण इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। ऐसे में जब गोपी ने गांव वालों पर दबाव दिया तो वे यह कहते हुए नजर आए कि 'आप बिजली का बिल उनसे (कांग्रेस) लो, हमसे नहीं। हम भुगतान नहीं करेंगे।'
यही नहीं वह शख्स गांव के अन्य लोगों को भी बिजली बिल भरने से मना करता हुआ नजर आ रहा है। उधर कर्नाटक में कांग्रेस अभी भी सरकार नहीं बना पाई और सीएम के नाम को लेकर ही अभी पार्टी में विचार-विमर्श चल रहा है। ऐसे में जल्द ही सीएम के नाम का एलान किया जा सकता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।