नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती को लेकर आज नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये '10 लाख रुपये की लूट' करने के बाद अब जनता के साथ मजाक कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों लेकर कटाक्ष किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "डियर पीएम, आपने आज पेट्रोल-डीजल का दाम एक पैसा कम किया। एक पैसा!?? अगर आपने मजाक किया है तो ये काफी बचकाना और बुरा था।" राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा उन्हें अपने उस चैलेंज की भी याद दिलायी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की चुनौती दी थी। राहुल ने लिखा, "पुनश्च: मैंने पिछले हफ्ते आपको जो फ्यूल चैलेंज दिया था उसके जवाब में एक पैसे की कटौती सही नहीं है।" पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 16 दिन तक बढ़ती रहीं जिसके बाद बुधवार को उनकी दर में इंडियन ऑयल ने एक पैसे की कमी की। सोशल मीडिया पर पेट्रोल की कीमत में इस कमी का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुबह की कटौती, फिर टाइपिंग की गलती बता बढ़ाए दाम
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'चार साल में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाकर 10 लाख रुपये की लूट और फिर एक पैसे की छूट। क्या यह सरकार देश की जनता के साथ मजाक करना चाहती है।' उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए कहा, ' विधायक खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की जाती है। सरकार विज्ञापनों पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। जनता परेशान और बेहाल है, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है।'
आरपीएन सिंह ने कहा, 'देश को पता है कि इस सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों से 10 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन इसका हिसाब नहीं दिया जा रहा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री सैर-सपाटा कर रहे हैं और देश को घाटा ही घाटा हो रहा है। प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात हमेशा करते हैं। कभी देश के मन की बात कर लिया करें।' सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी, पेट्रोल-डीजल से 4 साल में 10 लाख करोड़ की लूट, मत मजाक़ उड़ाइये, देकर एक पैसे की छूट। फ्यूल चैलेंज पर 'मौन मोदी' आखिर कब 'बोल मोदी’ बनेंगे?'
(पीटीआई इनपुट के साथ)
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।