कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात और ओडिशा में सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक गुजरात में छह और ओडिशा में एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है।
लोकसभा सीट और उम्मीदवारों के नाम
1- बनासकांठा लोकसभा सीट से पार्थीभाई भाटोल को टिकट दिया गया है। 2- साबरकांठा लोकसभा सीट से राजेंद्र ठाकोर को टिकट दिया गया है। 3- अमरेली लोकसभा सीट से परेश धनानी को टिकट दिया गया है।4- भावनगर लोकसभा सीट से मनहर पटेल को टिकट दिया गया है।5-खेड़ा लोकसभा सीट से विमल शाह को टिकट दिया गया है।6- सूरत लोकसभा सीट से अशोक अधेवदा को टिकट दिया गया है।