लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी को मोहरा बना रही हैं प्रतिस्पर्धी रक्षा कंपनियां: भाजपा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 17:25 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रतिस्पर्धी रक्षा कंपनियां ‘‘मोहरा’’ बना रही हैं और साथ ही दावा किया कि देश को ‘‘कमजोर’’ करने के प्रयास के तहत वह और कांग्रेस पार्टी राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित ‘‘भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने’’ के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को सौंपी गई न्यायिक जांच की जिम्मेदारी को यह कहते हुए तवज्जो नहीं दी कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की शिकायत पर ऐसा किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसे भ्रष्टाचार के मामले में रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

पात्रा ने कहा कि यह कुछ वैसा ही है जैसा कि कोई मामला भारत में किसी सक्षम प्राधिकारी के पास आए और वह फाइल में टिप्पणी में लिखे कि ‘‘इसके अनुरूप काम किया जाए’’।

उन्होंने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर झूठ और अफवाहे फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ और अफवाहे फैलाने का दूरा नाम बन गई है।

पात्रा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जिस प्रकार का व्यवहार कर रहे हैं, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि प्रतिस्पर्धी कंपनियां उन्हें मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही है। वह इस मसले पर शुरू से ही झूठ बोल रहे हैं। संभवत: वह एक एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं या गांधी परिवार का कोई सदस्य प्रतिस्पर्धी कंपनी के लिए काम कर रहा है।’’

कांग्रेस ने फ्रांस में राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच आरंभ होने के दावे वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आना चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच करानी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि नए खुलासे से कांग्रेस और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यह बात सच साबित हुई कि इस लड़ाकू विमान सौदे में ‘घोटाला’ हुआ है।

गौरतलब है कि फ्रांस की समाचार वेबसाइट ‘मीडिया पार्ट’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ 59000 करोड़ रुपये के राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को ‘बहुत संवेदशील’ न्यायिक जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बहरहाल, पात्रा ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट और उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि दोनों ने पाया है कि इस रक्षा सौदे में कुछ भी गलत नहीं हुआ है।

उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार को न्यायिक फैसले में भी जीत मिली और चुनावी फैसले में भी। ज्ञात हो कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने राफेल में भ्रष्टाचार के आरोपों को प्रमुख मुद्दा बनाया था लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने नवंबर 2019 के अपने फैसले में कहा था कि राफेल संबंधी आरोपों की जांच नहीं हो सकती और आरोप लगाया कि राहुल गांधी इसके बावजूद मामले को बार बार उठा रहे हैं।

शीर्ष अदालत ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की अदालत की निगरानी में जांच कराने की मांग वाली एक याचिका का खारिज करने के दौरान उक्त टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इसलिए निकृष्ट राजनीति कर रही है क्योंकि राहुल गांधी का प्रतिस्पर्धी रक्षा कंपनियों के साथ करार है और वह भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की