ग्रेटर नोएडा, 7 अगस्त: देश के अलग अलग हिस्सों में इन दिनों भोले के भक्तो की भक्ति देखने को मिल रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर लड़ाई हो गई है।
ये विवाद इस बड़ा किया इसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। कहा जा रहा है कि इनका आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। वहीं, इस विवाद में करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए जिनको नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया।
खबरों की मानें तो विवाद के दौरान कांवड़ की जगह हाथों में रायफल, लाठी, तलवार लिए कुछ लोग दूसरे पक्ष को धमकाने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप ये भी है एक पक्ष की तरफ से गोलियां भी चलाई गईं। इस घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है।
गौरबतल है कि पचायतन गांव में पहले सभी लोग मिलकर एक टोली के तहत कांवड़ लेने जाते हैं और बाद में भोज का आयोजन किया जाता है। लेकिन चंदा इकट्ठा होने के दौरान ये विवाद शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि एक पक्ष जहां भंडारा करवाना चाहता था तो वहीं दूसरा इसके विरुध जिस कारण से मारपीट शुरु हो गई। वहीं, एसपी ग्रेटर नोएडा का कहना है की मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैदेश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।