लाइव न्यूज़ :

चीन ने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को बताया अपना हिस्सा, कांग्रेस ने केंद्र सरकार की दी सलाह

By अंजली चौहान | Updated: August 29, 2023 13:00 IST

सोमवार को जारी चीनी मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जिस पर 1962 के युद्ध में चीन ने कब्जा कर लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देचीन ने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया हैकांग्रेस ने केंद्र सरकार को मामले में एक्शन की सलाह दी जी20 बैठक में में चीन होगा शामिल

नई दिल्ली: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलता ही रहता है। इस बार उसने अपने आधिकारिक तौर पर जारी किए नए नक्शे में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के पूरे हिस्से को और अक्साई चिन क्षेत्र को अपने हिस्से में दर्शाया है।

नए मानचित्र के सामने आने के बाद अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह दी कि क्या अगले महीने नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करना उचित होगा।

कांग्रेस सांसद ने कहा, "चीनी दावे की बेतुकी और निरर्थकता चीन-भारत सीमा विवाद के इतिहास से स्पष्ट है...आज भारत और चीन के बीच असली मुद्दा यह है कि चीन ने थिएटर स्तर पर कई बिंदुओं पर एलएसी का उल्लंघन किया है।"

उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों में, सरकार को गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या यह भारत के स्वाभिमान के अनुरूप होगा। दिल्ली में व्यक्ति - शी जिनपिंग - जिसने एलएसी के साथ 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है।

इसे खाली करने की जरूरत है... संक्षेप में कहें तो, चीनी मानचित्र बेतुके हैं, वे इसके साथ मेल नहीं खाते हैं चीन-भारत सीमा विवाद का इतिहास, अरुणाचल प्रदेश पर चीन का कोई दावा नहीं।

दरअसल, ताइवान, दक्षिण चीन सागर पर भी दावा सोमवार को जारी मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जिस पर 1962 के युद्ध में चीन ने कब्जा कर लिया था। इसने ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर भी दावा किया।

चीन का ताजा उकसावा इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले बहुराष्ट्रीय जी20 या 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन से ठीक 10 दिन पहले आया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के इमैनुएल मैक्रॉन और शी जिनपिंग सहित कई विश्व नेता 8-10 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे।

वहीं, भारत इसकी बार-बार पुष्टि कर रहा है कि संपूर्ण अक्साई चिन (1865 जॉनसन लाइन के अनुसार) और अरुणाचल प्रदेश उसका अपना क्षेत्र है; वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान सहित क्षेत्र के अन्य देशों ने भी दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावों पर आपत्ति जताई है।

टॅग्स :चीनअरुणाचल प्रदेशभारतमोदी सरकारजी20नरेंद्र मोदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील