जयपुर, 10 दिसंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार को ‘‘अनीति का मार्ग’’ छोड़कर आंदोलनरत किसानों की सभी मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार को अनीति का मार्ग त्याग कर तत्काल किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करना चाहिए।’’
पायलट के अनुसार, ‘‘हमारे अन्नदाता अपने भविष्य, हक़ एवं भूमि की सुरक्षा के लिए पूर्णतः सजग एवं सक्षम हैं तथा भाजपा सरकार किसी भी कुचक्र व अलोकतांत्रिक प्रयासों से उन्हें भ्रमित नहीं कर सकती।'’
उल्लेखनीय है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ अनेक किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।