नई दिल्ली: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर देश में होली आने के समय दीवाली मनाई जा रही है। देशवासी जीत की खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम!ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।"
उनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी। महामहिम राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, "ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। क्रिकेट इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ़ सबसे ज़्यादा प्रशंसा के पात्र हैं। मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।"
रविवार (9 मार्च) को दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत पूरी तरह से अजेय रहा। रोहित एंड कंपनी ने 5 मुकाबले खेले और पांचों में उसे जीत हासिल हुई। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेन इन ब्लू ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।