लाइव न्यूज़ :

घर के बाद CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, बैंक में मची अफरा-तफरी, पत्नी के साथ आप नेता भी रहे मौजूद

By अनिल शर्मा | Updated: August 30, 2022 14:32 IST

बैंक लॉकर की सीबीआई जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि 'जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर-लॉकर पर छापा पड़वाया'

Open in App
ठळक मुद्देसिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया।जांच के वक्त बैंक में मनीष सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। मामले में सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली के आबकारी नीति मामले के संबंध में केंद्रीय अन्वेष ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई, मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया और भीड़ भी एकत्रित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के करीब पांच अधिकारियों का एक दल आप ( AAP) नेता मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच करने पहुंचा।

 मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया

जांच के वक्त बैंक में सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। बैंक लॉकर की सीबीआई जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि 'जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला।' बकौल मनीष सिसोदिया- 'यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला।' 

मामले में सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है। सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।’’

सीबीआई ने 19 अगस्त को सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था कि राज्य की सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार एक ‘‘सीरियल किलर’’ की तरह बर्ताव कर रही है।

टॅग्स :मनीष सिसोदियासीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPunjab: पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की मौत की जांच CBI के हवाले, हत्या के केस में FIR दर्ज

भारतबेल्जियम की अदालत ने मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

क्राइम अलर्टपंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की घूसखोरी, CBI को मिले 5 करोड़ रुपये और 1.5 किलो सोना; जानें कैसे हुआ खुलासा

भारतलालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय, रांची-पुरी स्थित 2 IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामला

भारतLadakh violence: एनजीओ की विदेशी फंडिंग रद्द होने के बाद सोनम वांगचुक पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई