लाइव न्यूज़ :

केजरीवाल के आवास नवीनीकरण के आरोपों की सीबीआई जांच होगी, गृह मंत्रालय ने आदेश दिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 27, 2023 20:00 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर कुल 52.71 करोड़ रुपये की लागत आने की बात सामने आई थी। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण का मामला फिर चर्चा मेंकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिएआवास के नवीनीकरण पर कुल 52.71 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण को लेकर लगे आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित "अनियमितताओं और कदाचार" की एफआईआर दर्ज की है।

सीबीआई ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले लोक निर्माण विभाग को कथित अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज 3 अक्टूबर तक सौंपने का निर्देश दिया है। प्रारंभिक जांच यह पता लगाने के लिए पहला कदम है कि क्या आरोपों में नियमित एफआईआर के साथ आगे बढ़ने के लिए तथ्य हैं या नहीं।

केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने आए आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करेगी। जांच का आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मई में सीबीआई निदेशक को लिखे गए पांच पन्नों के पत्र के आधार पर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्रालय द्वारा सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने पर दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि भाजपा आप को खत्म करने के लिए अपनी सारी शक्ति का उपयोग कर रही है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी का यह कदम पार्टी को "लोगों के लिए काम करने" से रोकने के लिए उठाया गया है।आप की तरफ से कहा गया कि भाजपा अब सभी जांच एजेंसियों को तैनात करके अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है। आप ने कहा कि बीजेपी ने  केजरीवाल के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज किए और जांच की, लेकिन कुछ नहीं निकला। इस सीबीआई जांच में भी कुछ नहीं निकलेगा।

क्या है मामला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर कुल 52.71 करोड़ रुपये की लागत आने की बात सामने आई थी। दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय की ओर से उपराज्यपाल को सौंपी गई "तथ्यात्मक रिपोर्ट" में यह बात कही गई।  लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रिकॉर्ड के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 52.71 करोड़ रुपये में घर के निर्माण पर 33.49 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री के लिए एक कैंप कार्यालय पर 19.22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

ये पूरा मामला तब चर्चा में आया जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सीएम केजरीवाल के आवास को दोबारा से नया बनाने में कई करोड़ रुपये की लागत से पत्थर और मार्बल लगाए गए हैं। वहीं, आस-पास के करीब 8 घरों को खाली कराया गया है। दावा था कि सीएम आवास कॉम्प्लेक्स को 4.7 एकड़ से बढ़ाकर 7.2 एकड़ का किया गया है। इस आवास में 4-4 लाख के टॉयलेट लगाए गए हैं।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालसीबीआईदिल्लीआम आदमी पार्टीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की