लाइव न्यूज़ :

सीबीआई ने जज उत्तम आनंद की हत्या में जांच कर रही टीम को बदला, झारखंड हाईकोर्ट से मिली थी फटकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 29, 2022 19:20 IST

सीबीआई ने विशेष अपराध इकाई-2 को हेड कर रहे पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी विकास कुमार को जांच टीम की कमान सौपी है, जो पूर्व जांच अधिकारी एएसपी अजय शुक्ला की जगह लेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसीबीआई की नई टीम 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आरोपियों से दोबारा पूछताछ करेगीसंभावना है कि नई टीम जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में फिर से सारी कवायद करेगी 28 जुलाई को सुबह की सैर के लिए निकले धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद की हत्या हो गई थी

रांची: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड हाईहोर्ट से मिली फटकार के बाद धनबाद के पूर्व जज की उत्तम आनंद की हत्या में जांच के लिए नई टीम का गठन किया है।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने जज की हत्या के मामले में जांच अधिकारियों को इसलिए बदला है क्योंकि झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में सुनावई के दौरान सीबीआई की ओर से पेश की गई सारी थ्योरी को खारिज कर दिया था और जांच के तरीके पर कड़ा एतराज जताया था।

हाईकोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में सीबीआई अधिकारियों से यह स्पष्ट करने को कहा था कि चार महीने के बीच संदिग्ध आरोपियों की दो ब्रेन-मैपिंग परीक्षण के क्या आधार थे।

इस मामले में पत्रिका इंडिया टुडे को सूत्रों ने जो खबर दी है उसके मुताबिक कोर्ट के कड़े रूख को देखते हुए सीबीआई ने जांच टीम की कमान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को सौपी है, जो दिल्ली में सीबीआई की विशेष अपराध इकाई-2 को हेड कर रहे हैं। विकास कुमार पूर्व जांच अधिकारी एएसपी अजय शुक्ला की जगह लेंगे।

सूचना के मुताबिक सीबीआई की नई टीम ने जज हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा से फिर से पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। जिसपर कोर्ट ने नई टीम को 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दे ही है। 

मालूम हो कि सीबीआई ने जज उत्तम आनंद की हत्या के आरोप में दायर अपनी चार्जशीट में ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा पर हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302, झूठी गवाही के मामले में धारा 201 और हत्या के इरादे के लिए धारा 34 के तहत आरोप लगाया था। जज आनंद की हत्या की जांच के लिए झारखंड सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

इसके बाद सीबीआई ने बीते साल अगस्त में जांच की कमान अपने हाथों में ली थी और उसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मामला चार्जशीट तक पहुंचा था। अब 22 जनवरी से सीबीआई की नई टीम ने इस मामले को अपने हाथों में लिया है।

अब इस मामले में संभावना जताई जा रही है कि नई टीम जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में एक बार फिर नये सिरे से सारी कवायद करेगी और उसके बाद झारखंड हाईकोर्ट के सामने इस केस के सारे तथ्यों को फिर से प्रस्तुत करेगी।

मालूम हो कि पिछले साल 28 जुलाई को सुबह की सैर के लिए निकले धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद की हत्या हो गई थी। जज के परिवार का आरोप है कि हत्या के तार स्थानीय माफिया से जुड़े हैं, जिनसे जुड़े संवेदनशील मामले जज उत्तम आनंद की कोर्ट में चल रहे थे। 

टॅग्स :सीबीआईDhanbadमर्डर मिस्ट्रीहत्याmurder case
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई