नई दिल्ली: अब कैश फॉर क्वेश्चन में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर तक पेश होने का समय दिया है। इससे पहले कमेटी ने उन्हें 31 अक्टूबर को बुलावा ईमेल के जरिए दिया था। इस पर महुआ ने कमेटी से समय मांगा था और कहा था कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में पहले से लगे कार्यक्रम में 4 नवंबर तक मौजूद रहेंगी।
एथिक्स कमेटी ने इस पत्र में बताया है कि महुआ की ओर से उन्हें 27 अक्टूबर को ही एक पत्र मिला था। इसमें महुआ ने पेश होने के लिए समय मांगा था, जिसपर गौर फरमाते हुए एथिक्स कमेटी ने यह समय दिया है।
इसके साथ ही महुआ मोइत्रा को भेजे पत्र में एथिक्स कमेटी ने कहा है कि इसे गंभीरता से लें और समय पर रहते ही कमेटी के समक्ष पेश हो जाए। इस पत्र को लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से जारी किया गया है।