नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को शरजील इमाम से हिरासत में पूछताछ की मांग की। जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध से संबंधित एक मामले में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को एक दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा।
इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने शरजील इमाम को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
मालूम हो कि इमाम के अलीगढ़ और यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले दिन दिल्ली लाया गया।
शरजील के लैपटाप और मोबाइल फोन में क्राइम ब्रांच ने कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। लैपटॉप से एक विवादित पोस्टर भी बरामद हुआ है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में उर्दू और अंग्रेजी में विवादित पोस्टर बनाया गया।