SDMC Bulldozer News: दिल्ली में आजकल अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ हर रोज बुलडोजर चल रहा है। ऐसे में आज भी वहां पर बुलडोजर अभियान जारी है। अमर कॉलोनी, ईस्ट कैलाश, रोहिणी में भी जेसीबी चलाए जा रहे हैं जिसका विरोध वहां के लोगों ने भी किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का भी एक ट्वीट सामने आया है जिसमें वे मदनपुर खादर में बुलडोजर के ऐक्शन को रोकने के लिए वहां जाने की बात की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मदनपुर खादर कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के मकानों को तोड़ रही है। मैं वहां पहुंच रहा हूं आप सब लोग पहुंचें ताकि गरीबों के मकान बचाए जाएं।' आपको बता दें कि इससे पहले जब शाहीन बाग में भी बुलडोजर चला था तो वहां भी आप विधायक अमानतुल्लाह खान गए थे और इसका विरोध भी किया था।
यहां के रोड़, नालियां, बिजली लाइन और खंबे मैंने बनवाए हैं-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
इस पर बोलते हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने SDMC पर आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा, "यहां ये (SDMC) लोगों के मकान तोड़ रहे हैं। एक मकान से इन्होंने 40 लाख रुपए तक लिए हैं। अतिक्रमण हटाने पर हम इनके साथ थे लेकिन ये लोगों के घर तोड़ रहे हैं। यहां अवैध कॉलोनियों को नियमत किया गया है। यहां रोड़, नालियां, बिजली की लाइन, खंबे मैंने बनवाए हैं।" आपको बता दें कि दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में कई लोगों ने SDMC के अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध भी किया है। इन लोगों ने वहां पर जमकर नारे भी लगाए हैं।
क्या कहा एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने
उत्तर दिल्ली क्षेत्र में एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“हमें पुलिस और अन्य कर्मी उपलब्ध करा दिए गए हैं। रोहिणी और करोल बाग क्षेत्रों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि रोहिणी में केएन काटजू मार्ग पर अवैध अस्थायी ढांचे को हटाया जा रहा है जबकि पटेल नगर में प्रेम गली में कार्रवाई की जा रही है। राजपाल ने बताया, ''पर्याप्त पुलिस बल और बुलडोजर, ट्रक आदि के साथ हमारे प्रवर्तन दल ने मदनपुर खादर में अवैध रूप से स्थापित गुमटियों, अस्थायी ढांचों को हटाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा और इसमें बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम मदनपुर खादर में अमानतुल्लाह खान के आने का इंतजार कर रहे हैं।'' इस पर सिंह ने कहा कि यह अभियान गरीबों के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया के खिलाफ है।
भाषा इन्पुट के साथ