लाइव न्यूज़ :

बॉम्बे हाईकोर्ट: बच्चे को सिंगल मदर की जाति को अपनाने का पूरा अधिकार है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 28, 2022 17:44 IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की पृष्ठभूमि देखने से पता चलता है कि वह भी अपनी मां के समान पिता की ओर से उपेक्षित और अनदेखेपन की शिकार रही है। इसलिए उसे अपने पिता के बजाय अपनी मां की जाति अपनाने का पूरा अधिकार है।

Open in App
ठळक मुद्देमां ने बेटी के स्कूल के फॉर्म में जाति के कॉलम में अपनी जाति 'महार' को दर्ज कराया था याचिकाकर्ता के माता-पिता ने 1993 को शादी की थी लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया थाकोर्ट ने कहा सारे सबूत याचिकाकर्ता को महार जाति से संबंधित होने का दावे की पुष्टि करते हैं

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 20 साल की एक युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मां द्वारा अकेली पली-बढ़ी है. इसलिए उसे मां की जाति को अपनाने का पूरा हक है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले में जाति जांच समिति द्वारा पारित आदेश को खारिज करते हुए कहा कि पैनल इस विषय पर नये सिरे से गौर करे।

जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ता को पूरी तरह से अकेले उसकी मां ने ही पाला है, जो महार अनुसूचित जाति से संबंधित है। याचिका में दी गई जानकारी के अनुसार युवती के माता-पिता की शादी 25 अप्रैल, 1993 को हुई थी। लेकिन जल्द ही दोनों के बीच आपसी कलह शुरू हो गई और उनका दांपत्य मतभेद कभी दूर नहीं हो सका। इसक वजह से दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर 2009 में कोर्ट से तलाक दे दिया।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में बताया कि उसका जन्म अगस्त 2002 में हुआ था और तलाक के समय वह मुश्किल से सात साल की थी। उसके बाद उसका लालन-पालन उसकी मां द्वारा अकेले किया गया। 

याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में सौंपे गये रिकॉर्ड के मुताबिक मां-बाप के बीच तलाक से पहले भी याचिकाकर्ता की देखभाल उसकी ही मां करती थी। विजिलेंस इंक्वायरी ऑफिसर ने भी जांच में पाया कि याचिकाकर्ता के पिता ने कभी भी अपने दोनों बच्चों की देखभाल नहीं की और न ही कभी अपने बच्चों को अपने किसी रिश्तेदार मिलाया।

इसके साथ ही विजिलेंस ऑफिसर ने यह भी पाया कि याचिकाकर्ता समेत बच्चे अपने पिता की ओर के किसी भी रिश्तेदार को नहीं पहचानते थे। उन्होंने जांच में यह बात भी नोट की कि जब याचिकाकर्ता को पहली कक्षा में स्कूल में दाखिला दिलवाया गया था तो उसकी मां ने स्कूल के फॉर्म में बेटी की जाति के तौर पर अपनी जाति 'महार' को दर्ज कराया था। इतना ही नहीं अधिकारी ने पाया कि बच्चों के नाना भी महार जाति के रीति-रिवाजों, परंपराओं और प्रथाओं का पालन करते हैं।

अदालत ने कहा कि सबूत बताते हैं कि याचिकाकर्ता अब बड़ी हो गई है और उसे महार जाति के रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ पाला गया है। मालमे की सुनवाई करते हुए जस्टिस एसबी शुक्रे और जस्टिस जीए सनप की बेंच ने कहा, "सारे सबूत निश्चित रूप से याचिकाकर्ता को महार जाति से संबंधित होने का दावा करने का अधिकार देते हैं।"

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की पृष्ठभूमि देखने से पता चलता है कि वह भी अपनी मां के समान पिता की ओर से उपेक्षित और अनदेखेपन की शिकार रही है। इसलिए उसे अपने पिता के बजाय अपनी मां की जाति अपनाने का पूरा अधिकार है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई