मुंबई, 10 अक्टूबर: बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्योगपति नेस वाडिया पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा के लगाए छेड़छाड़ के आरापों को खारिज कर दिया है। इसक साथ ही हाईकोर्ट ने यह निर्देश भी दिया है कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया दोनों से मीडिया इस संबंध में कोई बातचीत या इंटरव्यू लेने की कोशिश करूंगी।
प्रीति ने मुंबई पुलिस को एफआईआर में लिखवाया था कि 30 मई 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की।
क्या था पूरा मामला
मुंबई पुलिस के एफआईआर के मुताबिक, 30 मई 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेस वाडिया टिकट बांटने को लेकर टीम के बाकी मेंबर को गाली दे रहे थे। उस वक्त उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब जीत रही थी। प्रीति ने सिर्फ उस वक्त नेस वाडिया को कहा कि वह शांति से बात करें। इसपर वाडिया ने जिंटा को भी कथित रूप से भला-बुरा कहा और हाथ पकड़कर जबरन करने की कोशिश की। इसके बाद प्रीति ने अपनी जगह भी बदल ली लेकिन फिर वाडिया ने गाली देना नहीं छोड़ा।
एफआईआर कॉपी के साथ प्रीति ने कुछ तस्वीरें भी पुलिस को दी थी। जिसमें उनके राइट हैंड पर जख्म के निशान थे। वाडिया पर पुलिस ने इस साल आरोप पत्र दायर किया था। वाडिया उसके बाद हाईकोर्ट में उसे खारिज करने के लिए अर्जी की थी। वाडिया और प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल टीम के सह-मालिक हैं।