सरकार ने इस बात का दावा करना शुरू कर दिया है कि हर संकल्प पूरा करने को मोहन सरकार प्रतिपद्ध सरकार रहेगी। प्रदेश के लोगों पर मोदी और मोहन की छाप को गहरा करने के लिए शहरों में लगे होर्डिंग्स की तस्वीर और बिंदु बता रहे की अब मध्य प्रदेश में पूरी तरीके से मोदी राज कायम होगा।
मोदी के मन की गारंटी का जिम्मा अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाल लिया है। होर्डिंग बैनर से लेकर विज्ञापनों तक में मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 में शामिल किए जा रहे है। प्रमुख संकल्प का जिक्र किया जा रहा है। मोदी के सब का साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास लेकर बीजेपी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है।
यानी कि प्रदेश में हो रहे कामों और राज्य सरकार की गारंटी के भरोसे दिखने वाली सरकार अब बदले रूप में नजर आएगी और अब पूरा फोकस पीएम मोदी की चुनाव के दौरान दी गई गारंटीयों पर रहेगा।
मोदी गारंटी के संकल्प सशक्त नारी, जनजाति कल्या, सुशासन और कानून व्यवस्था, सबका साथ सबका विकास, स्वस्थ प्रदेश, संस्कृतिक धरोहर और विकसित पर्यटन, सम्रद्ध किसान, उत्तम शिक्षा और सक्षम युवा, सुदृढ़ आधारभूत संरचना, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास शामिल है।
नए बदलाव संकेत है कि मध्य प्रदेश में अब अगले 5 साल मोदी की गारंटी और उनके प्रचार होगा और इसके सबसे बड़े सारथी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे।