6 अप्रैल से भाजपा शुरू करेगी बड़ा अभियान, गांव-गांव जाकर होगी राहुल गांधी से माफी की मांग, ओबीसी वर्ग को साथ लाने की कोशिश

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 28, 2023 18:18 IST2023-03-28T16:15:41+5:302023-03-28T18:18:57+5:30

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने बताया है कि हम हर गांव में राहुल गांधी द्वारा किये गए ओबीसी के अपमान पर माफी मांगे जाने की भी मांग करेंगे। पूरा मामला राहुल गांधी के मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।

BJP will start campaign from April 6 demand Rahul Gandhi apology try to bring OBC vote | 6 अप्रैल से भाजपा शुरू करेगी बड़ा अभियान, गांव-गांव जाकर होगी राहुल गांधी से माफी की मांग, ओबीसी वर्ग को साथ लाने की कोशिश

ओबीसी वर्ग को लेकर भाजपा शुरू करेगी बड़ा अभियान

Highlightsओबीसी वर्ग को लेकर भाजपा शुरू करेगी बड़ा अभियानगांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धि बताएगी राहुल गांधी और कांग्रेस से माफी की भी मांग होगी

नई दिल्ली: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने आगामी चुनावों को देखते हुए ओबीसी वर्ग को अपने पाले में करने के लिए पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है।

भाजपा की तरफ से  मंगलवार, 28 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा गया कि ओबीसी समुदाय को मोदी सरकार की उपलब्धियां और इस वर्ग के लिए किए गए सरकार के कामों की जानकारी देने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने कहा, "भाजपा ओबीसी मोर्चा अपने 'गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान' के जरिए देश के सभी राज्यों में एक लाख गांवों तक जाएगा और हमारे कार्यकर्ता 1 करोड़ घरों में संपर्क करेंगे। मारा यह अभियान पार्टी के स्थापना दिवस अर्थात 6 अप्रैल से शुरू होगा। 6 अप्रैल को हमारे इस अभियान का माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के मानेसर से शुभारंभ करेंगे।"

डॉ. के लक्ष्मण ने आगे कहा, "हर गांव में हमारे कार्यकर्ता यह तुलना कर बताएंगे कि कैसे 9 साल में मोदी जी ने ओबीसी वर्ग का विकास किया जबकि 60 साल की अपनी हुकूमत के दौरान कांग्रेस ने सिर्फ OBC वर्ग को धोखा दिया। ओबीसी समाज के नाम पर कई नेताओं ने दल बनाए लेकिन उन्होंने कभी समाज के हित में काम नहीं किया बल्कि अपने परिवार को आगे बढ़ाया।"

भाजपा राहुल गांधी के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में दोषी पाए जाने और संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के मामले को भी छोड़ने के मूड में नहीं है। राहुल गांधी के मामले को ओबीसी के अपमान से जोड़ने का आरोप भाजपा पहले भी लगाती रही है। अब वह इसे लोगों तक लेकर जाने की तैयारी में है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण ने आगे कहा, "अपने इस अभियान के दौरान हम हर गांव में राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा किये गए अपमान पर माफी मांगे जाने की भी मांग करेंगे। मुझे विश्वास है कि OBC वर्ग के सहयोग से आदरणीय प्रधानमंत्री जी निश्चित ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।"

Web Title: BJP will start campaign from April 6 demand Rahul Gandhi apology try to bring OBC vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे