ठळक मुद्दे24 नवंबर को भी पूर्व क्रिकेटर को आईएसआईएस (ISIS) कश्मीर ने ईमेल के जरिए धमकी दी थीISIS कश्मीर ने गौतम गंभीर को धमकी का तीसरा ईमले भेजा है
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोआईएसआईएस (ISIS) कश्मीर ने तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी है। आईएसआईएस कश्मीर ने इस बार भी धमकी ईमेल के जरिए दी है। धमकीभरे तीरसे ईमेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को पूर्व क्रिकेटर को आईएसआईएस (ISIS) कश्मीर ने ईमेल के जरिए धमकी दी थी। जिसके बाद गंभीर ने इस बाबत दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। इस बार धमकी में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र किया गया है।