लाइव न्यूज़ :

कानपुर: पैगंबर पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: June 8, 2022 09:55 IST

कानपुर के एक भाजपा नेता को पुलिस ने पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हर्षित श्रीवास्तव है।

Open in App

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक भाजपा नेता को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हाल में भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी किए जाने के बाद कानपुर में हिंसक झड़पें हुई थी। इसके कुछ दिनों बाद ये ताजा गिरफ्तारी हुई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार नेता हर्षित श्रीवास्तव भाजपा की युवा शाखा के सदस्य और छात्र परिषद के सदस्य हैं। हर्षित द्वारा किया गया आपत्तिजनक ट्वीट हटा दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी और दो समूहों के सदस्य आपस में भिड़ गए।

कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर बताया, 'उनके पोस्ट आपत्तिजनक थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, 'सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है। अगर कोई सांप्रदायिक उन्माद फैलाने या सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

बता दें कि अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर भाजपा इन दिनों आलोचनाओं के घेरे में है। नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुए पूरे विवाद पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। खाड़ी के कई देशों ने पूरे प्रकरण की आलोचना की है। कतर ने भारत से माफी मांगने तक की बात कही है।

कतर सहित ईरान और कुवैत जैसे देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब किया था। कुवैत के कुछ सुपरस्टोर्स में भारत में बने सामानों की बिक्री भी रोक दी गई। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भारत की आलोचना करते हुए मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। 

इन सबके बीच भारत ने भी जवाब दिया और OIC के बयान को ‘संकीर्ण’ बताया है। भारत की ओर से कहा गया कि कुछ लोगों की टिप्पणी भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदंम बागची ने कहा कि भारत सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखता है।   

दूसरी ओर भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख जिंदल को पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निलंबित किया जा चुका है।

टॅग्स :कानपुरभारतीय जनता पार्टीपैगम्बर मोहम्मदनूपुर शर्मानवीन जिंदल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट38 साल की दिव्यांशी ने सभी को ठगा?, 10 से अधिक खाते में करोड़ रुपये, 2 बैंक प्रबंधकों और 2 पुलिसकर्मियों से शादी की, दर्जन से अधिक लोगों का शोषण, दुष्कर्म बताकर लूटा

क्राइम अलर्टलाल किला विस्फोट में अरेस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद के बड़े भाई ने कहा-परिवार को यकीन नहीं, पूर्व पति ने कहा-विवाहित जीवन में कभी बुर्का नहीं पहना और बच्चों के लिए प्यारी मां

ज़रा हटकेVIDEO: शराब की दुकान में पहुंची 'बंटी-बबली' की जोड़ी, लड़की ने बेल्ट में छुपाई महंगी शराब की बोतलें; CCTV वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई