लाइव न्यूज़ :

कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन को लेकर किए 4 ट्वीट, दावा- अंकित शर्मा सहित तीन हत्याएं उस घर में, AAP व केजरीवाल पर गंभीर आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2020 13:38 IST

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार को एक नाले में मृत मिले थे। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल मिश्रा पर दिल्ली में हिसां भड़काने का आरोप लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इनपर एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी है। कपिल मिश्रा का 23 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर धमकी दे रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने  आम आदमी पार्टी (AAP) के नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं। ये सभी ट्वीट  इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपों से संबंधित हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का संदिग्ध अवस्था में शव चांदबाग के एक नाले में मिला। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने उनकी हत्या का आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया है। खुद कपिल मिश्रा और बीजेपी के कई नेताओं ने एक कथित वीडियो जारी कर दावा किया था कि अंकित की हत्या में ताहिर हुसैन का हाथ है। ताहिर हुसैन ने इन आरोपों को गलत बताया है। 

कपिल मिश्रा का पहला ट्वीट 

27 फरवरी को कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन पर पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ''हत्यारा ताहिर हुसैन हैं। सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं। वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं। ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था।''

कपिल मिश्रा का दूसरा ट्वीट 

''आम आदमी पार्टी ताहिर हुसैन को बचाने की कसम खा चुकी है। केजरीवाल के ''पत्रकार'' ताहिर को बचाने के मिशन में लगे हैं। वीडियो में साफ ताहिर उसी छत पर दिख रहा है दंगाइयों के साथ। ताहिर का घर एक क्राइम सीन है- अंकित शर्मा समेत कम से कम तीन हत्याएं हुई हैं।''  

कपिल मिश्रा का तीसरा ट्वीट 

'' ताहिर हुसैन का खुद दंगा करते हुए वीडियो है। 50 से ज्यादा गवाह हैं। घर से गोलियां पेट्रोल बम चले, तीन मर्डर हुए। अंकित शर्मा का परिवार कह रहा हैं ताहिर ने मर्डर किया। छत से पेट्रोल बम का जखीरा मिला। कांग्रेस चुप, केजरीवाल चुप।''

कपिल मिश्रा का चौथा ट्वीट 

''डंके की चोट पर कह रहा हूं। अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल खुल गई तो दंगों में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जाएगी।'

25 फरवरी को लापता हुए थे अंकित शर्मा, 26 फरवरी को मिली नाले में लाश

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार को एक नाले में मृत मिले थे। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा मंगलवार से लापता थे और आशंका है कि उनकी जान पथराव में गई। शर्मा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया।

आईबी में ही कार्यरत अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटे। उन्होंने बताया, 'जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गये कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला।' 

टॅग्स :कपिल मिश्रआम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)ताहिर हुसैनदिल्ली हिंसाजाफराबाद हिंसा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई