लाइव न्यूज़ :

बीजेपी ने राजदीप सरदेसाई पर पार्टी की महिला प्रवक्ता के खिलाफ 'यौन उत्पीड़न' का लगाया आरोप, पत्रकार ने प्रवक्ता की कपड़ों से माइक उतारते हुए वीडियो की थी पोस्ट, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Updated: July 27, 2024 14:45 IST

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे चैनल के एंकर राजदीप सरदेसाई ने पार्टी प्रवक्ता शाजिया इल्मी का एक वीडियो जारी किया, जब वह अपने कपड़ों से माइक खोल रही थीं। उन्होंने कहा कि राजदीप का कृत्य यौन उत्पीड़न से कम नहीं है।

Open in App

नई दिल्ली: जानेमाने टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर भारतीय जनता पार्टी ने एक गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा ने पत्रकार पर उसकी महिला प्रवक्ता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे चैनल के एंकर राजदीप सरदेसाई ने पार्टी प्रवक्ता शाजिया इल्मी का एक वीडियो जारी किया, जब वह अपने कपड़ों से माइक खोल रही थीं। उन्होंने कहा कि राजदीप का कृत्य यौन उत्पीड़न से कम नहीं है।

अमित मालवीय ने शनिवार को एक्स से बातचीत करते हुए राजदीप सरदेसाई पर निशाना साधते हुए कहा, "शो खत्म होने या उसमें शामिल होने की सहमति वापस लेने के बाद भी किसी अतिथि की शूटिंग जारी रखना अनुबंध का घोर उल्लंघन है।" मालवीय ने कहा, "इसके अलावा, महिला के फोन बंद होने के दौरान राजदीप सरदेसाई द्वारा वीडियो जारी करना यौन उत्पीड़न से कम नहीं है। शाजिया इल्मी की निजता और शारीरिक अखंडता का उल्लंघन करने के लिए इस विकृत व्यक्ति को अवश्य ही दोषी ठहराया जाना चाहिए।" 

वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "शाजिया इल्मी द्वारा शो से बाहर जाने का फैसला करने के बाद कैमरामैन द्वारा उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शर्मनाक है और राजदीप सरदेसाई द्वारा फुटेज जारी करना और भी शर्मनाक है।"

उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर अपराध है! अतीत में राजदीप सरदेसाई ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे "निम्न स्तर का मूर्ख" कहा और स्टूडियो से बाहर निकलने पर मेरा आक्रामक तरीके से पीछा किया... इसके बाद उन्होंने इंडिया टुडे पर मेरे बाइट्स/प्रतिक्रियाओं का बहिष्कार भी करवाया। एक अन्य एंकर प्रीति चौधरी ने बेहद खराब भाषा का इस्तेमाल किया जो जाहिर तौर पर चारु प्रज्ञा के लिए निर्देशित थी। अब समय आ गया है कि अरुण पुरी, राहुल कंवल और अन्य इस पर ध्यान दें। राजदीप के हितों का टकराव और पूर्वाग्रह बिल्कुल स्पष्ट है।'

उनकी प्रतिक्रिया राजदीप द्वारा शनिवार को एक्स पर एक वीडियो साझा करने के कुछ घंटों बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि रिपोर्टर से राजनेता बनीं और भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने चैनल पर लाइव बहस के दौरान कथित तौर पर उनके फेडर को नीचे करने के बाद अपने घर पर एक वीडियो पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया।

बहस के दौरान क्या हुआ था?

दरअसल, शुक्रवार को राजदीप ने 'कारगिल विजय दिवस पर राजनीति' विषय पर एक बहस की मेजबानी की, जिसमें शाजिया भी शामिल थीं। बहस के दौरान मेजर जनरल यश मोर (सेवानिवृत्त) ने बताया कि कोविड महामारी के बाद हमने 1.8 लाख सैनिकों की भर्ती नहीं की। उन्होंने कहा, "पहले, वर्दी का गौरव - सेना, नौसेना और वायु सेना - हमेशा हमारे ग्रामीण युवाओं की पहली पसंद रही है। आज, दुर्भाग्य से, यह पहली पसंद नहीं है... युवा निराश हो गए हैं।"

जब मेजर जनरल यश मोर बोल रहे थे, तो शाजिया इल्मी ने उन्हें बीच में टोक दिया। इस पर राजदीप ने शाजिया से कहा कि वे धैर्य रखें और उनकी बात सुनें क्योंकि वे कठोर तथ्य दे रहे थे। शाजिया ने जवाब देते हुए कहा, "उपदेश मत दो।" इसके बाद राजदीप और शाजिया के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद शाजिया ने अपना माइक हटा दिया और बहस से बाहर चली गईं।

घटना के बाद शाजिया ने एक्स पर हमला किया और बहस के दौरान फेडर नीचे करने के लिए राजदीप पर निशाना साधा। राजदीप की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, "मैं दोनों पक्षों में रही हूं और जानती हूं कि आप जैसे गुंडों से कैसे निपटना है। वैसे, पत्रकारों के वेश में राजनीतिक प्रचारकों को उपदेश देना शोभा नहीं देता।" शाजिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजदीप ने शनिवार को शाजिया का एक वीडियो जारी किया।

टॅग्स :BJPवायरल वीडियोViral Video
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की