लाइव न्यूज़ :

बिहारः  राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खास भोला यादव को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, परिवार में खलबली, आखिर क्या है माजरा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 27, 2022 16:16 IST

सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा यादव, हेमा यादव, नौकरशाह और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Open in App
ठळक मुद्देदरभंगा जिले में पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास के साथ-साथ पटना में भी छापेमारी की है.साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब भोला यादव उनके ओएसडी रहे थे. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लगवाने के आरोप है. भोला यादव को मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हनुमान के नाम से चर्चित राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने पर लालू परिवार में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग ने भोला यादव के दरभंगा जिले में पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास के साथ-साथ पटना में भी छापेमारी की है.

 

साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब भोला यादव उनके ओएसडी रहे थे. उस समय रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लगवाने के आरोप है. भोला यादव को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव राजद के पूर्व विधायक और विधान पार्षद रहे हैं.

कहा जाता है कि लालू प्रसाद का अधिकतर राज भोला यादव को पता है. वो लालू के साथ साये की तरह रहा करते हैं. लालू सबसे ज्यादा विश्वास भी भोला यादव पर ही करते हैं. जमीन के बदले नौकदी देने के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 4 दिन पहले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन भोला यादव हाजिर नहीं हुए.

इसके बाद आज उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए. उनको लालू के साथ-साथ तेजस्वी का भी काफी नजदीकी माना जाता है. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वह साया की तरह उनके साथ रहते हैं.

अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे. ऐसे में भोला यादव को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने से सबसे ज्यादा लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भोला यादव को लालू प्रसाद यादव का बड़ा राजदार माना जाता है. लालू के हर बुरे वक्त में काम आने वाले भोला यादव की पहुंच लालू यादव के रसोईं घर तक मानी जाती है.

पिछले लगभग 20 सालों से वह लालू के निजी सहायक रहे हैं. भोला यादव लालू प्रसाद यादव की हर पसंद और नापसंद को समझते हैं. लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान वह ओएसडी के पद पर भी रहे थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे.

इसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा यादव, हेमा यादव, नौकरशाह और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी पद पर लोगों को नौकरियां दिलाई गईं, इसके बदले में जमीन लालू परिवार के लोगों के नाम पर करवा दी गईं. जांच में सामने आया कि रेलवे की ओर से उन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया था.

टॅग्स :आरजेडीलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवराबड़ी देवीRailway Ministryसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई