लाइव न्यूज़ :

नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, सीएम के पास गृह, तार किशोर होंगे नए वित्त मंत्री, जानिए किसे पास क्या

By एस पी सिन्हा | Updated: November 17, 2020 15:26 IST

नवगठित नीतीश सरकार में मंत्रियों को प्रभार दिया गया है. नई कैबिनेट में गृह विभाग को लेकर भाजपा और जदयू के बीच जिच जारी था, वह खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन और निगरानी अपने पास रखा है.

Open in App
ठळक मुद्दे उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को वित्त मंत्री बनाया गया है. वित्त के अलावा उन्हें वाणिज्य और वन पर्यावरण विभाग का भी प्रभार दिया गया है.जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है.अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं समाज कल्‍याण विभाग दिया गया है.

पटनाः बिहार में एनडीए सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. शपथ ग्रहण के बाद लगातार इस बात का इंतजार हो रहा था कि किस मंत्री को कौन से विभाग का जिम्मा दिया जाता है.

लेकिन अब नवगठित नीतीश सरकार में मंत्रियों को प्रभार दिया गया है. नई कैबिनेट में गृह विभाग को लेकर भाजपा और जदयू के बीच जिच जारी था, वह खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन और निगरानी अपने पास रखा है.

नीतीश कैबिनेट में शामिल उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को वित्त मंत्री बनाया गया है. वित्त के अलावा उन्हें वाणिज्य और वन पर्यावरण विभाग का भी प्रभार दिया गया है. जबकि जदयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है. नीतीश के खास अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं समाज कल्‍याण विभाग दिया गया है. मेवालाल चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं, उन्‍हें शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है.

शीला देवी को परिवहन एवं हम के संतोष सुमन को लघु जल सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मिला है. वहीं वीआइपी के मुकेश सहनी को पशु एवं मतस्‍य संसाधन विभाग दिया गया है. इसके अलावा भाजपा के मंगल पांडेय को स्‍वास्‍थ्‍य एवं पथ निर्माण विभाग दिया गया है. वे पहले भी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे.

उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी को महिला कल्‍याण विभाग एवं जदयू के विजेंद्र यादव को ऊर्जा, उत्‍पाद एवं निबंधन विभाग दिया गया है. ऊर्जा विभाग पहले भी उनके पास था. जबकि रामसूरत राय राजस्व और कानून मंत्री, अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है. 

बिहार विधानमंडल का सयुंक्त सत्र 23 नवंबर से आहूत किया जाएगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक में शपथ लेने वाले सभी मंत्री शामिल रहे. बैठक में दो प्रस्ताव स्वीकृत किये गए.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद मंत्रिमंडल ने विधान सभा और विधान परिषद का सत्र आहूत करने की मंजूरी दी. विधानमंडल का सत्र 23 से 27 नवम्बर तक होगा. इसके अलावा विधानसभा के प्रथम सत्र और विधानपरिषद के 196 सत्र के आरंभ में दोनों सदनों के समवेत अधिवेशन को राज्यपाल संबोधित करेंगे. राज्यपाल के संबोधन के विषय तय करने के लिए मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को विधानसभा सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नीतीश कुमारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीसुशील कुमार मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर