ठळक मुद्देकांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक बीजेपी में हुए शामिलसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इन्हें राहत देते हुए चुनाव लड़ने की इजाजत दी थी
कर्नाटक में कांग्रेस से बागी हुए 15 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ये सभी विधायक गुरुवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इन विधायकों को बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस और जद एस के 17 विधायकों को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार की ओर से अयोग्य करार दिये जाने के फैसले को बरकरार रखा लेकिन उन्हें पांच दिसंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ने की अनुमति दे दी थी।