लाइव न्यूज़ :

Babu Singh Kushwaha: सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन ईडी ने की जब्त, एनएचआरएम घोटाला मायावती के शासनकाल में 2010 को हुआ था

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 2, 2024 18:32 IST

Babu Singh Kushwaha Breaking News live: एनएचआरएम घोटाला मायावती के शासनकाल में वर्ष 2010 को हुआ था. इस घोटाले के सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की.

Open in App
ठळक मुद्दे बाबू सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी भी हुई थी.सपा नेता ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.बाबू सिंह कुशवाहा बांदा जिले के पखरौली गांव के एक किसान परिवार से है.

Babu Singh Kushwaha Breaking News live: समाजवादी पार्टी (सपा) के जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ शुक्रवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में करोड़ों रुपए की जमीन जब्त कर ली है. यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है. इस भूमि पर बाबू सिंह द्वारा संचालित हिंदी अखबार की प्रिंटिंग मशीन लगी है. इस भूमि के साथ कृषि योग्य जमीन भी है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल है. इसी घोटाले को लेकर ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई ही है. सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का कहना है कि ईडी ने जिस जमीन को जब्त किया है, वह उनके जानने वाले की है. उस जमीन से उनका कोई वास्ता नहीं है.

एनएचआरएम घोटाला मायावती के शासनकाल में वर्ष 2010 को हुआ था. इस घोटाले के सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की. उसी दरमियान मायावती ने बाबू सिंह कुशवाहा को अपने मंत्रिमंडल ने बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्हे पार्टी से भी बाहर निकाल दिया गया. इस मामले में बाबू सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी भी हुई थी.

अदालत से उनकी जमानत होने पर बाबू सिंह ने वर्ष 2016 में राजनीतिक दल जन अधिकार पार्टी का गठन किया और इस दल के बैनर तले उन्होने चुनाव भी लड़ा, लेकिन चुनाव में उन्हे शिकस्त मिली. इसी बीच ईडी ने एनएचआरएम घोटाले की जांच शुरू कर दी. तो बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा का दामान थमा लेकिन एनएचआरएम घोटाले के आरोपी से नाता जोड़ने को लेकर भाजपा में उनका विरोध हुआ तो उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली. बीते विधानसभा चुनाव में बाबू सिंह ने सपा से नाता जोड़ लिया.

जौनपुर सीट से वह चुनाव जीतकर सांसद बन गए. अखिलेश यादव ने बाबू सिंह कुशवाहा को सपा संसदीय दल का उपनेता बनाया था. इसी के बाद शुक्रवार को ईडी ने लखनऊ में यह कार्रवाई की है. सपा नेता ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

बाबू सिंह का राजनीतिक सफर

बाबू सिंह कुशवाहा बांदा जिले के पखरौली गांव के एक किसान परिवार से है. अप्रैल 1988 में वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आए थे. वर्ष 1993 में बाबू सिंह बांदा के जिला अध्यक्ष बने और वर्ष 2003 में उन्हें मायावती ने पंचायती राज मंत्री बनाया.

इसके बाद वर्ष 2007 में उन्हे खनिज, नियुक्ति और सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाया गया. मायावती ने जब परिवार कल्याण विभाग बनाया तो उन्हे इस विभाग का भी मंत्री बनाया गया. एनएचआरएम घोटाले का सामने आने पर मायावती ने उन्हे पार्टी से निकाल दिया. वर्ष 2016 में उन्होंने राजनीतिक दल जन अधिकार पार्टी का गठन किया. अब वह सपा के जौनपुर से सांसद हैं. 

टॅग्स :Babu Singh Kushwahaसमाजवादी पार्टीSamajwadi Party
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई