लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में बनेगा एटीएस का कमांडो सेंटर, कई और जगहों पर भी खुलेगी इकाई

By भाषा | Updated: August 17, 2021 20:37 IST

Open in App

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सहारनपुर जिले के देवबंद में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का कमांडो सेंटर बनाएगी। इसके अलावा मेरठ, बहराइच और जेवर समेत कई और जगहों पर एटीएस की इकाई स्थापित जाएगी। सूत्रों के अनुसार सरकार सहारनपुर जिले के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर एटीएस को दो हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है और सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की इस कमांडो सेंटर में तैनाती की जाएगी।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसटीएफ तथा एटीएस को और प्रभावी तथा सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए आवश्‍यक अनुदान भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एटीएस द्वारा विभिन्न जगहों पर भूमि का चयन कर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इसमें मेरठ, भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच, श्रावस्ती तथा जेवर (गौतबुद्धनगर) हवाई अड्डा, देवबंद तथा अन्‍य महत्‍वपूर्ण जगहों पर एटीएस की इकाई स्थापित की जा रही है ।उन्होंने कहा कि जहां हमें ज़्यादा जगहें मिलेगी वहां प्रशिक्षण सेंटर भी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि देवबंद में करीब दो हजार वर्ग मीटर भूमि शासन द्वारा एटीएस को हस्तांतरित कर दी गई है और बहुत जल्द हम वहां पर अपनी यूनिट शुरू करेंगे। कुमार ने कहा कि देवबंद उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा पर है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी क्षमता और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को ट्वीट किया 'तालिबानी बर्बरता के बीच उत्तर प्रदेश की खबर भी सुनिए। योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्ध स्तर पर काम शुरू भी हो गया है।' इसी ट्वीट में त्रिपाठी ने लिखा है कि प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी।' गौरतलब है कि देवबंद ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण नगर है। देवबंद में त्रिपुर बाला सुंदरी देवी का मंदिर है। मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर के द्वार पर लगा शिलालेख अति प्राचीन है। देवबंद में राधा बल्लभ का भी ऐतिहासिक मंदिर है और इसके अलावा मदरसा दारुल उलूम देवबंद की भी ख्‍याति देश और दुनिया भर में है। मदरसा दारुल उलूम देवबंद को विश्‍व भर के मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं में विशेष स्‍थान प्राप्‍त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई