जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत के बाद एएसआई भूरी सिंह को सीबीआई के अधिकारियों ने जाल बिछाकर पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के देविंदर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अधिकारी ने अदालत के आदेश के बावजूद उसके जब्त ट्रक को छोड़ने के लिए उससे 5,000 रुपये की मांग की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।