असम टी की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2021 19:02 IST2021-12-14T19:01:17+5:302021-12-14T19:02:09+5:30

असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक विशेष चाय की मंगलवार को 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर नीलामी की गई।

assam manohari gold tea 99999 rupees one kg price record sells history by breaking its own record | असम टी की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

चमकीले पीले रंग की चाय का स्वाद सुखद होता है, और इसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।

Highlightsचाय की नीलामी में प्राप्त की अब तक की सबसे अधिक कीमत है। मनोहरी चाय बागान ने अपनी ‘मनोहारी गोल्ड’ किस्म चाय 99,999 रुपये में सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची।उपभोक्ताओं और पारखी लोगों की उच्च मांग के आधार पर चाय का निर्माण करते हैं।

गुवाहाटीः असम की प्रसिद्ध और दुर्लभ किस्म की चाय मनोहरी गोल्ड टी ने मंगलवार को रिकॉर्ड 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर नीलाम होने के बाद एक रिकॉर्ड बनाया है। मनोहरी गोल्ड टी ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है।

गोल्ड टी को सौरव टी ट्रेडर्स ने सबसे ज्यादा 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर खरीदा। मनोहरी गोल्ड टी का उत्पादन ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिले में मनोहरी टी एस्टेट द्वारा किया जाता है। दावा किया जा रहा है कि यह किसी सार्वजनिक नीलामी में चाय के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे ऊंची कीमत है।

यह देश में किसी भी चाय की नीलामी में प्राप्त की अब तक की सबसे अधिक कीमत है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) के सचिव प्रियनुज दत्ता ने कहा कि मनोहरी चाय बागान ने अपनी ‘मनोहारी गोल्ड’ किस्म चाय 99,999 रुपये में सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची।

दत्ता ने कहा, ‘‘यह देश में चाय की बिक्री और खरीद में अब तक की सबसे ऊंची नीलामी कीमत है।’’ मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की प्रीमियम गुणवत्ता वाली विशेष चाय के लिए उपभोक्ताओं और पारखी लोगों की उच्च मांग के आधार पर चाय का निर्माण करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि चमकीले पीले रंग की चाय का स्वाद सुखद होता है, और इसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। मनोहरी गोल्ड टी जुलाई, 2019 में जीटीएसी नीलामी में 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय की उच्चतम नीलामी कीमत थी।

हालांकि, यह रिकॉर्ड एक महीने के भीतर टूट गया, जब अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा निर्मित ‘गोल्डन नेडल्स टी’ और असम के डिकॉन टी एस्टेट की ‘गोल्डन बटरफ्लाई टी'’ जीटीएसी के अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकीं। 

Web Title: assam manohari gold tea 99999 rupees one kg price record sells history by breaking its own record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे